आदर्श विद्या मन्दिर में माह के अंतिम कार्य दिवस पर आचार्य विकास हेतु नेपुण्य वर्ग व बालकों के विकास हेतु अभिभावक गोष्ठी सम्पन्न हुई

आदित्य सोनी

नाहरगढ़ (मातृभूमि न्यूज़)। विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिर में माह के अंतिम कार्य दिवस पर आचार्य विकास हेतु नेपुण्य वर्ग व अभिभावक  गोष्ठी का आयोजन किया गया।

प्रचार प्रमुख इंद्रराज नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिभावक गोष्ठी में अभिभावकों से चर्चा करते हुए प्रधानाचार्य सत्यनारायण पांचाल ने विद्यालय  में बालकों के शिक्षण,पोषण, आहार विहार, शैक्षणिक जांच, मूल्यांकन विधि एवं बालकों में संप्रेषित संस्कार की प्रतिपुष्टि करने तथा बालकों के नैसर्गिक गुणों की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए विद्यालय में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण है अतः चर्चा व सामूहिक वार्ता द्वारा बालमन को समझने का अवसर मिलता है इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु इस प्रकार की गोष्ठीयां आयोजित की जाती है। सरस्वती वंदना के साथ आचार्य विकास हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीमलोद के अंग्रेजी विषय के वरिष्ठ अध्यापक देवकीनंदन नागर ने आचार्य दीदी को अंग्रेजी विषय में बालकों की पकड़ मजबूत करने के टिप्स सांझा किये। साथ ही प्रधानाचार्य आधारित आचार्य विकास हेतु सुलेख,श्रृतलेख, नेतृत्व क्षमता विकास आदि विषयों पर मोटिवेशनल सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान सुरेन्द्र नागर, वंदना कुशवाहा, प्रवीण साहू, प्रिया प्रजापत,आशु यादव, निशा नागर, माया प्रजापत, वर्षा साहू, देवेंद्र नागर उपस्थिति रहें।

कार्यक्रम समापन विश्व कल्याण मंत्र के साथ हुआ। यह जानकारी विद्या भारती प्रचार विभाग द्वारा दी गई।

1 thought on “अभिभावक गोष्ठी सम्पन्न हुई

  1. बहुत ही सुन्दर प्रेरणादायक, क्षेत्र की खबरें बहुत सुन्दर प्रकार से।
    बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार संवाददाता और चेनल को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: