आदित्य सोनी

नाहरगढ़ (मातृभूमि न्यूज़)। विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर में ग्रीष्मकालीन अवकाश में बालकों एवं आचार्य विकास हेतु विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षक टोली के मार्गदर्शन में 20 मई से 31 मई तक रहेगा।

प्रधानाचार्य सत्यनारायण पांचाल ने बताया कि विद्या भारती विद्यालय आचार्य व बालकों को शिक्षा ही नहीं अपितु उनके व्यक्तित्व के विकास एवं प्रतिभा प्रकटीकरण का कार्य करता रहता है जिससे समाज में सुशिक्षित, संस्कारवान एवं श्रेष्ठ आदर्श मानव का निर्माण होता है जो राष्ट्रीय विकास में अपना योगदान करता है इसी श्रृंखला में आदर्श विद्या मन्दिर एक संस्कारवान, ध्येयनिष्ठ एवं सुरक्षित भविष्य का निर्माण कर गढ़ने का कार्य निरन्तर कर रहा है। बालकों की रूचि व अच्छी आदतों को सहेजने हेतु विद्या मन्दिर के दक्ष प्रशिक्षक टोली द्वारा हॉबी क्लासेज का आयोजन कर प्रतिदिन इंग्लिश स्पोकन अभ्यास, शारीरिक विकास, बौद्धिक व मानसिक ताकत , नैतिक मूल्यों की शिक्षा, योगासन प्राणायाम अभ्यास,मेंहदी, रंगोली, चित्रकला, आत्मरक्षा हेतु नियुद्ध अभ्यास व संवाद कौशल आदि का अभ्यास करवाया गया जो अनवरत 11 दिवस तक किया जा रहा है। प्रशिक्षण संयोजक इन्द्रराज नागर ने बताया कि 20 मई शनिवार से प्रातः 8 से व्यक्तित्व विकास व हॉबी क्लासेज को तीन सत्रों में विभाजित कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय सत्र में क्रमशः भैयाओं- बहिनों के लिए योगासन प्राणायाम, इंग्लिश स्पोकन, नियुद्ध एवं मेहंदी, चित्रकला अभ्यास करवाया गया यह प्रशिक्षण अनवरत 11 दिवस तक चलेगा।इस हेतु दक्ष प्रशिक्षक प्रवीण साहू, प्रिया प्रजापत, वर्षा साहू, वंदना कुशवाहा द्वारा ध्येयनिष्ठ साधक की भांति अभ्यास करवाया जा रहा है ।यह जानकारी विद्या भारती प्रचार विभाग द्वारा दी गई।

1 thought on “व्यक्तित्व विकास व हॉबी क्लासेज का 20 मई को विद्या भारती प्रथम सोपान वन्दना सभा से किया शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: