राजेन्द्र नामा

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। नामदेव समाज जिला विकास संस्था के महामंत्री रामबाबू बघेरवाल ने कहा कि नामदेव समाज हितेषी सभा संस्था कोटा के बारा जिले के सदस्य बन्धुओं को सूचित किया जाता हैं कि कोटा नामदेव आईटीआई भवन में दिनांक 18 दिसंबर 2022 रविवार की आम सभा समाज के वर्तमान परिपेक्ष में बहुत अहम स्थान रखती है उन्होंने बताता की वर्तमान में कोटा में जिस तरह सामाजिक नीतियां चल रही है वह समाज उत्थान के लिए उचित नहीं है।

हितेषी सभा के इतिहास के पन्ने खोलने के बाद मालूम पड़ता है की जिनके हाथ में सत्ता थी उनके द्वारा बहुत कुछ गड़बड़ की गई और जब गड़बड़ का उजागर हुआ तो वर्तमान कार्यकारिणी की एक भी मीटिंग को उन लोगों द्वारा संचालित नहीं होने दिया गया हर मीटिंग में हंगामा यहां तक की चुनाव के वोटिंग वाले दिन चुनाव को संचालित नहीं होने दिया गया ऐसे वक्त में बारां जिले के समाज बंधुओं का दायित्व बहुत बढ़ जाता है इसे निर्वहन करने का समय आ गया है। बारां जिले के समस्त हितेषी सभा के सदस्यगणो से आग्रह किया जाता है कि समाज उत्थान और समाज कल्याण के लिए 18 दिसंबर 2022 को होने वाली आम सभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराएं और हितेषी सभा संचालन हेतु अच्छे आदमियों की टीम का चयन करें जो आम सभा में होगी सभी हितेषी सभा के सदस्य गणों से आग्रह किया जाता है कि नामदेव भवन बारां में कोटा चलने हेतु बस की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई है जो रविवार को प्रातः 10:00 बारां से रवाना होगी जिन भी बंधुओं को संस्था की आमसभा में चलना है वह नामदेव भवन बारां में प्रातः 10:00 बजे के पहले उपस्थिति दर्ज कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: