फ़िरोज़ खान

सीसवाली (मातृभूमि न्यूज)। कस्बे में इन दिनों दिसंबर माह में 18 वी किर्केट चेम्पियन ट्रॉफी प्रतियोगिता का कार्य खेल मैदान पर युद्ध स्तर पर चल रहा है। प्रतियोगिता के अध्यक्ष राधेश्याम नागर ने बताया कि कस्बे में 25 दिसंबर से प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है।इसको लेकर मैदान पर खेलने के लिए खिलाड़ियों के लिए पिच तैयार करवाई जा रही है।

पीईटी यूसुफ खान, प्रदीप मीणा, गिरिराज मीणा, साहिल गर्ग, रफीक भाटी, राजेन्द्र यादव, दिनेश मीणा, सैफू खान सहित टीम के लोग लगे हुए है।खेल मैदान की प्राचीन छतरी का रंग रोगन करवा दिया है।मैदान की साफ सफाई करवा दी गयी है।मैदान को समतल कर दिया गया।मैदान में टैंकरों से छिड़काव किया जा रहा है।हाड़ौती संभाग में किर्केट नियमो से होने वाली यह पहली प्रतियोगिता है। सीसवाली के एम्पायर कई गांवों व कस्बो तथा जिला मुख्यालय पर पारदर्शिता के साथ खेलो को खिलाते है। यहाँ के खिलाड़ियों का अधिकारी भी पूर्ण विश्वास करते है।इस प्रतियोगिता में सभी खेल प्रमियों का योगदान रहता है।खिलाड़ियों के लिए पुरुस्कारों की झड़ी लग जाती है।सम्मान के साथ खिलाया जाता है।सभी खेल प्रेमी इनका स्वागत सत्कार करते है।इस प्रतियोगिता को देखने के लिए मैदान पर जबरदस्त भीड़ का नजारा देखने को मिलता है।सीसवाली कस्बे के साथ आसपास के गांवों के दर्शक भी दिनभर खेल मैदान पर जमे रहते है।इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए एक निर्णायक कमेटी बनी हुई है। जो नियमो की पालना करवाने में हर समय कंट्रोल रूम में बैठकर निगाह बनाकर रखती है।दर्शको को बैठने के लिए पूरी व्यवस्था रहती है।पूरे मैचों में मेहबूब खान,अब्दुल सलाम, इनायत हुसैन, प्रदीप मीणा, नासिर सूफी के द्वारा मैचों की कॉमेंट्री की जाती है।इस प्रतियोगिता को लेकर कस्बे उत्साह बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: