सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कई जन कल्याण के शिविर आयोजित होगें

गरीब कल्याण की सर्वोच्च प्राथमिकता- गोविंद चौहान

फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति संकल्पित है।भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने हेतु जिले के सभी 20 मंडलों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार प्रदेश संगठन द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना तय किया है।

उन्होंने कहा कि बारां जिले में भी सभी मंडलों पर जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा के नेतृत्व में सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे| उक्त कार्यक्रमों को लेकर सहयोगी प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि सेवा पखवाड़े की शुरूआत  में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। उसी क्रम में 18 सितंबर को मंडल स्तर पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मणियारा महादेव ,बरडिया बालाजी व कपिलधारा में  कुआ, बावड़ी, कुंड एवं तालाब की सफाई  तथा श्रमदान किया जाएगा तथा 19 सितंबर को जिला स्तर पर निशुल्क जांच एवं परीक्षण स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा एवं 20 सितंबर को जिला स्तर पर कृतिम अंग एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन होगा। जिला उपाध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान एवं प्रवीण शर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत क्रमबद्ध तरीके से 22 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों एवं शिविरों के आयोजन किए जाएंगे| 22 सितंबर को उपखंड मुख्यालय पर टी बी मुक्त राष्ट्र के अंतर्गत रोगी का उपचार एवं भोजन तथा आजीविका मिशन पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा व 23 सितंबर को मंडल स्तर पर कोविड-19 की  बूस्टर डोज लगाने हेतु स्टॉल लगाकर लोगों को प्रेरित किया जाएगा| जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को सेवा पखवाड़े से संदर्भित कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: