राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज)। 187586 बच्चों को पिलाएंगे पोलियो की खुराक, डीटीएफआई की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न बूँदी जिले में पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 18 सितम्बर से 20 सितम्बर तक तीन दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान 2964 स्वास्थ्य कर्मियों का बेडा मैदान में उतरेगा, जो 0 से पांच साल तक के 187586 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाएगा। इस संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स (डीटीएफआई) की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में हाउस होल्ड के आधार पर पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जाए। एक भी बच्चा पोलियो की खुराक वंचित नहीं रहना चाहिए।

अभियान के दौरान हाईरिस्क एरिया, माईग्रेट एरिया और कच्ची बस्तियों, ईंट भट्टो पर भी फोकस रहना चाहिए। उन्होंने सभी बीसीएमओ को अपने-अपने ब्लॉक में एसडीएम की अध्यक्षता में बीटीएफ यानि ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करने के भी निर्देश जारी किए। साथ ही कहा कि वैक्सीन समय पर पहुंचे यह ध्यान रखें और इसकी सभी घरों तक पहुंच होनी चाहिए। इसका औचक निरीक्षण किया जाएगा। कमी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी ने पल्सपोलियो अभियान के दौरान घर घर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी से सम्बंधित प्रचार सामग्री पहुचाने ओर जिले वासियों को योजना की जानकारी देकर उनका अधिकाधिक पंजीयन करने के निर्देश भी दिए। साथ ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर को  निर्देश दिए कि अभियान से एक दिन पूर्व जिले के सभी विद्यालयों में प्रथर्ना सभा के बाद सभी विद्यार्थियों को पल्सपोलियो अभियान और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी आवश्यक रूप से दी जाए।। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी सामर ने बताया कि जिले में पहले दिन बूथ बनाकर और बाकी दो दिन घर-घर जाकर चिकित्सा विभाग की टीमें पल्स पोलियो की खुराक पिलाएंगी। स्थाई बूथों के लिए दो तरह से टीमों का गठन किया गया है। जिसमें दो सदस्यों वाली 10 टीमें बनाई गई हैं। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी सी मीणा ने बताया कि जिले में 18 सितम्बर को कुल 741 स्थाई बूथ बनाकर 2964 स्वास्थ्य कर्मी बच्चों को पल्स पोलियो वैक्सीनेशन करेंगे। इसके अलावा अगले दो दिन यानि 19 व 20 सितम्बर को घर-घर जाकर  पोलियो की खुराक पिलायेंगे। अभियान में तीन दिन में कुल 2964 स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेशन करेंगे। इनमें   20 सदस्यों की 13 ट्रांजिट टीमें और 20 सदस्यों की 14 मोबाइल बूथ टीमें भी शामिल हैं। मॉनिटरिंग के लिए ग्रामीण क्षेत्रों  और शहरी क्षेत्र में 151 पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं। अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जाएगा। डब्लूएचओ के प्रतिनिधि डॉ राजेश जैन ने बैठक में उप राष्ट्रीय पल्सपोलियो अभियान की पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी ।बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार त्रिपाठी ,आरसीएचओ डॉ पी सी मीणा,जिला अस्पताल से डॉ गोविंद गुप्ता जिला कार्यक्रम प्रबंधक राहुल माथुर, अरविंद तिवारी, आईईसी समन्वयक अस्मा खान सभी बीसीएमओ, बीपीएम व अभियान से जुडे अन्य विभागों के अधिकारी स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: