देई (मातृभूमि न्यूज)। देई थाना क्षेत्र के सास्ती गांव के जंगल मे सोमवार शाम चार बजे चार दिन पुराना मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फेल गई।  शव का मंगलवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देई मे पोस्टमार्टम किया गया। देई पुलिस जंगल से लेकर देई चिकित्सालय पहंुची ओर शव को मोर्चरी मे रखवाया गया। सूचना पर परिजनो के पहंुचने पर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सुपुर्द किया।

देई थानाधिकारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि गांव वालो से जंगल मे शव की जानकारी मिली। जिस पर मोके पर पहंुचे ओर शव को लेकर देई चिकित्सालय आये। शव की पहचान बलकासा (कापरेन) निवासी औमप्रकाश बैरवा 42 पुत्र बाबूलाल के रूप मे हुई। शव काला पड गया था ओर उससे बदबू फेल रही थी।  शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया गया। बोर्ड मे शामिल चिकित्सक केशव शर्मा ने बताया कि मौत का प्रथम दृष्टया कारण लू तापघात होने से हुआ है जांच के लिए सेम्पल लेब मे भेजे गये जहां से रिपोर्ट मिलने पर ही मौत  के कारणो का खुलासा हो सकेगा। मृतक के शव की  पहचान करना काफी मुश्किल था मोके पर मिली मोटरसाईकिल से मृतक की पहचान हुई। थानाधिकारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि मोटरसाईकिल नम्बर से जानकारी करने पर कोटा की निकली जहां से उसने बलकासा मे मोटरसाईकिल बेचने की जानकारी देने पर परिजनो को सूचित किया गया। परिजनो ने बताया कि ओमप्रकाश पीपल्या  गांव मे मे रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए आया था ओर वह चार दिन से गायब था। अधिकतर वह घर से बाहर ही रहता था । मृतक कारीगरी का काम करता था जिसके जुडवा बच्चे बारह वर्षीय एक लडका आशीष व लडकी कन्या है। निर्धन श्रेणी का होने से लोगो ने मृतक के परिवार को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: