राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज)। जेसीआई बूंदी उर्जा एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिस की प्रोजेक्ट डायरेक्टर सिम्पल भंडारी‌ एवं विगिशा ठाकुर रही। प्रोजेक्ट हेड अंशुल भंडारी एवं सोनल नूवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस भवन में किया गया जो कि बहुत सुचारू रूप से आयोजित हुआ। शिविर में 52 यूनिट रक्तदान  हुआ है।

पहली बार रक्तदान करने वालों में सोनू सिंह ,साक्षी टेकवानी, सिंपल भंडारी, निशा शर्मा, प्रीति, भानु निशू शर्मा आदि रहे। जोड़े से रक्तदान मुकेश-रंजना जोशी, गिरिश- संगीता जाट रहे। रक्तदान शिविर में  तुषार पारीक, छात्र संघ महासचिव देवेश कलोसियां एवं महासचिव निशा शर्मा , छात्र एकलव्य कालरा, महिमा शर्मा, बूंदी महिंद्रा ट्रेक्टर्स के सभी स्टाफ कर्मियों, जेसीआई के सदस्य अंकिता नवाल, शिल्पी अरोड़ा ख्याति भंडारी, नितिका माथुर द्वारा रक्तदान किया। अधिकतम रक्तदान सोनल नवाल की तरफ से हुआ। सभी रक्तदान करने वालों को अल्पाहार रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से दिए गए वा गिफ्ट जेसीआई बूंदी ऊर्जा की तरफ से दिए गए। रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सचिव अशोक विजय, ध्रुव व्यास, अशोक शर्मा, के सी वर्मा, पुरुषोत्तम पारीक, टी सी जैन, ऋतुराज जी, आदित्य भंडारी, मनन नवाल, इदरीश बोहरा, जेसीआई बूंदी ऊर्जा की अध्यक्ष जेएफएम नंदिनी विजय, सचिव जेएफएम नितिका माथुर, कोषाध्यक्ष सोनू सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनुकृति विजय, साधना न्याति, ख्याति भंडारी, प्रीति दोलतानी, अंकिता अग्रवाल, रुचि दाधीच, श्वेता भंडारी, कविता नुवाल, रुचि सोमानी, डॉ मंजू युगल,  कुलजीत कौर आदि मोजूद रहे रक्त संग्रह करने में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ ऋषि कछावा राम दयाल शर्मा विमला गुर्जर तेजमल बेरवा नेतराम मीणा दिव्या शर्मा आदि ब्लड बैंक स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: