इंसाफ अली

छीपाबड़ौद (मातृभूमि न्यूज़)। स्वतंत्रता दिवस के मोके पर राधेश्याम बंसल, दीपक बंसल, आलोक बंसल, अनुराग बंसल, उपेन्द्र ब़सल के सहयोग से 37 वां विशाल रक्त दान शिविर आर्य वाटिका बस स्टेण्ड पर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ महाराज सिंह सिंघवी, भरतलाल बाठला ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में अतिथियों के रूप में प्रधान नरेश मीणा तहसीलदार त्रिलोक शर्मा सरपंच सीमा जैन रहें। भारत विकास परिषद के सचिव राजेंद्र योगी ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय बारां के डा.राजेन्द्र मालव डॉ.अरशद अली एवं विशिष्ट चिकित्सकों की टीम द्वारा 459 यूनिट ओर कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी के डॉ.स्वाती झा, डॉ.मनु माथुर एवं विशिष्ट चिकित्सकों की टीम द्वारा 295 युनिट रक्त संग्रहित किया गया जिसमे कुल 754 यूनिट  रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में 108 रक्तदाताओ ने पहली बार एवं विपिन दूदानी, महेश बंसल, रामभरोस चक्रधारी, चेतन सोगानी, इन्द्रेश गोयल,मोहम्मद शहजाद,ओमप्रकाश गुप्ता,भाया मंसूरी,सुरेन्द्र माहेश्वरी एवं हीरालाल शर्मा समेत 21 रक्तदाताओं ने सपत्नीक रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में भारत विकास परिषद के  शाखा अध्यक्ष धीरज बाठला,कोषाध्यक्ष कोशल गोयल, शिविर प्रभारी अखलेश गर्ग, चिकित्सा प्रभारी महेन्द्र नागर का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: