शकील खान

छबड़ा (मातृभूमि न्यूज़)। निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी कार्यालय तथा पंचायत समिति छबडा व छीपाबड़ौद के कार्यालयों में सोमवार को आधार उत्सव मनाया गया जिसमें मतदाता सूची से आधार डेटा लिंक करने के कार्य के बारे में जानकारी दी गई।

एसडीएम सुरेश कुमार हरसोलिया ने बताया कि सोमवार को कार्यालय निर्वाचक पंजियन अधिकारी छबडा कार्यालय सहायक निर्वाचक पंजियन अधिकारी, छबड़ा, कार्यालय सहायक निर्वाचक पंजियन अधिकारी, छिपाबड़ौद एवं पंचायत समिति छबडा-छिपाबडौद के कार्यालयों में मतदाता सूची से आधार डेटा लिंक करने हेतु आधार उत्सव का आयोजन किया गया। दिनांक 01.08.2022 से मतदाता सूची को आधार से लिंक करने का कार्य समस्त बीएलओं द्वारा मतदाताओं को जागरुक कर प्रारम्भ किया जा चुका है तथा स्वयं मतदाता भी अपने मतदाता कार्ड को आधार कार्ड से एनवीएसपी वोटर हैल्प लाईन एप के माध्यम से जोड़ सकता है इस उत्सव के माध्यम से यह बताया गया कि मतदाताओं के आधार संग्रहण का उद्देश्य मतदाताओं की पहचान स्थापित करना है तथा मतदाता सूची में प्रविष्टियों का प्रमाणिकरण एवं एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही व्यक्ति के नाम के पंजीकरण की पहचान करना है। जिससे त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार हो सके तथा मतदान के समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो एवं चुनावी सेवाऐं बेहतर उपलब्ध हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: