तने सिंह भाटी धोबा

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। आम आदमी पार्टी जैसलमेर ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें जिले में गायों के अंदर बहुत भयंकर रूप ले रही बीमारी के चलते हजारों की संख्या में गाय खत्म हो गई और लाखों गो माता बीमार है लेकिन जिला प्रशासन और राज्य सरकार का सुस्त रवैया पशुपालकों के लिए बहुत ही दुखदाई है। कई पशुपालकों के 20 से भी ज्यादा गाय मर गई है लेकिन सरकार द्वारा उन्हें कोई आर्थिक मुआवजा ना देकर पशुपालकों के साथ में घोर अन्याय किया जा रहा है। ठीक उसी प्रकार बारिश के महीने में सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक द्वारा किसानों को फसली ऋण समय पर ना देकर बहुत बड़ा किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है।

जब बुवाई का समय हो तब किसानों को फसली ऋण ना देकर खाद बीज के लिए भी सेठ साहूकारों के कर्जदार बना दिए जाते हैं और ना सरकार द्वारा कोई डीजल बगैरा सब्सिडी मिलती है। इसके लिए भी आम आदमी पार्टी जैसलमेर ने बहुत जोरदार तरीके से मांग रखी। पिछले 25 साल से नहरी भूमि आवंटन के लिए किसानों द्वारा 40000 फाइलें जो भर कर जमा कराई थी उस पर आज तक कोई आवंटन ना करके सरकारों ने किसानों के साथ में दुर्व्यवहार के अलावा कुछ नहीं किया और तो और बारानी भूमि को भूमिहीन किसानों को ना देकर कंपनियों को खुलेआम दी जा रही है और सरकारे उपजाऊ और पानी वाली जमीन को कंपनियों को देकर अपनी जेब भर रही है। देश आजाद होने के बाद बारानी भूमि का एलॉटमेंट सरकारों द्वारा ना कर किसानों के साथ सरासर धोखाधड़ी हो रही है। बरमसर से देवा रोड पर तथा पोहडा गांव के पास तेज प्रवाह से बहती बरसाती नदियों पर पुलिया बनाने के लिए भी आम आदमी पार्टी जैसलमेर ने अपनी मांग रखी। और रेलवे ब्रिज के नीचे बरमसर और पोहडा गांव के बीच जो पुलिया बना हुआ है उसमें बरसात के समय 10 फीट पानी भर जाता है  दर्जनों बार हादसा होते-होते बचा है। इस तरह विभिन्न मांगों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें जिला कोऑर्डिनेटर गणपत सिंह बेरसियाला, वेद प्रकाश, गुमान सिंह, मोती सिंह ,राजेंद्र सिंह, चेना राम, गुलसर खान आदि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: