तने सिंह भाटी

जैसलमेर (मातृभुमि न्यूज)। आज 11 सितंबर ग्राम पंचायत संपर्क अभियान के दौरान जैसलमेर विधानसभा के ग्राम पंचायत बड़ा बाग की वार्ड नंबर 7 (संतु की ढाणी) में सदस्यता अभियान के दौरान जैसलमेर में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री (दिल्ली) अरविंद केजरीवाल के मॉडल पर आम आदमी के हित के लिए अपनाई गई नीतियों को पूरा समर्थन देने को जनता ने प्रतिज्ञा लेकर आश्वस्त किया। और कहा कि विधानसभा 2023 के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों लुटेरी और भ्रष्टाचारी पार्टियों को जनता जबरदस्त तरीके से जवाब देगी।

इस दौरान जिला कोऑर्डिनेटर गणपत सिंह बेरसियाला और कार्यकर्ता सवाईसिंह  खारिया एवं भवानी शंकर इनखिया छत्रेल ने ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं को ग्राम पंचायत संपर्क अभियान की बुकलेट में नोट किया जिसमे पानी की भयंकर समस्या, पक्की सड़क की समस्या, 12वीं तक स्कूल नहीं है, 300 बच्चे होने के बावजूद आठवीं तक स्कूल और मात्र 5 अध्यापक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्या, राशन की दुकान (उचित मूल्य की दुकान) की समस्या। ग्रामीणों ने बताया कि देश आजाद होने के बाद हमारा वार्ड पूरा एसटी का होने के बाद भी कोई व्यवस्था हमें नहीं दी जा रही है और इन सरकारों ने हमेशा हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया है। जिला कोऑर्डिनेटर ने आश्वस्त किया कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही इस प्रकार की समस्याएं आप लोगों की खत्म कर दी जाएगी। ग्रामीणों द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से उत्साह और उमंग के साथ सभा का समापन किया गया। इस दौरान  शेरा राम, बीरद्धा राम, उमेददा राम, चेतन राम ठाकराराम, नरसिंगा राम, गेना राम, राजूराम, परागा राम, जितेंद्र कुमार, मनोहर, उगाराम, जगमाल राम, सगता राम आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: