राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज़) मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि जालौर के सुराणा ग्राम में विद्यालय में पढ़ने गए 9 वर्षीय बालक इंदर कुमार मेघवाल ने प्यास लगने पर स्कूल के मास्टर की मटकी से पानी पी लिया था, अपनी अलग रखी मटकी में से पानी लेकर बालक को पानी पीता देख कर जातिवाद की घृणित मानसिकता वादी अध्यापक छैल सिंह द्वारा 9 वर्षीय मासूम बालक इंद्र कुमार मेघवाल के साथ गंभीर मारपीट की गई, जिस वजह से 9 वर्षीय बालक 23 दिनों तक अलग-अलग चिकित्सालय में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ता रहा, वहां के प्रशासन ने मामले को दबाने के लिए बालक के परिजनों पर पैसों का लालच देकर राजीनामा करने का भी प्रयास किया, 23 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ता रहा 9 वर्षीय मासूम बालक इंद्र कुमार मेघवाल और इधर आरोपी अध्यापक छैल सिंह खुलेआम घूमता रहा, जब 23 दिनों के बाद मासूम बालक इंद्र कुमार मेघवाल जिंदगी से जंग हार गया एवं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई तब जाकर प्रशासन की नींद खुली एवं आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, राजस्थान की सरकार में एक दलित मासूम बच्चे की हत्या हो जाती है और आरोपी खुलेआम घूमता रहा, एक मासूम बालक के साथ मात्र मटकी से पानी पीने पर इस प्रकार का जघन्य अपराध कारित करना बहुत ही निंदनीय है इस घटना से राजस्थान ही नहीं अपितु भारत का संपूर्ण दलित समाज आक्रोशित है एवं समस्त भारत वासियों की आत्मा को झकझोर देने वाली घटना है, इसलिए आज बूंदी अनुसूचित जाति जनजाति समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर आरोपी अध्यापक छैल सिंह को जल्द से जल्द फांसी की सजा की मांग व जिस स्कूल में यह घटना कारित हुई है उस स्कूल की तुरंत प्रभाव से मान्यता रद्द करने की मांग व मृतक बालक के परिजनों को 1 करोड़ रुपए मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग का जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इससे पूर्व भारी बारिश होने पर भी भारी संख्या में दलित समाज के लोग रेड क्रॉस पर एकत्रित हुए और वहां से जंगी प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, और युवाओं ने आक्रोशित होकर जोरदार नारेबाजी की और जिला कलेक्टर को बाहर आकर ज्ञापन लेने की मांग करने लगे, पुलिस की समझाइश से युवा माने और जिला कलेक्टर कार्यालय में जाकर युवाओं ने इस प्रकार की निंदनीय घटना से अपना आक्रोश जाहिर करते हुए जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, राजेश खोईवाल रैगर राजनीतिक चेतना मंच प्रदेश सचिव कन्हैया लाल वर्मा  जिलाध्यक्ष सीताराम वर्मा वाल्मीकि सेना सेना अध्यक्ष शंकर डागर राजकुमार सांगला रवि कुमार राकेश वर्मा रमेश टेपण

ओम प्रकाश वर्मा एडवोकेट मुकेश वर्मा हनुमान भील रवि सोनू ढगोरिया मोहनलाल सोहन लाल कांसोटिया गोपाल लाल भील केवड़िया राहुल भील दिलकुश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: