फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। आशा सहयोगिनी कर्मचारी संघ ने जिलाध्यक्ष इन्द्रा कुमारी सुमन के नेतृत्व में बकाया मासिक मानदेय को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिला महामंत्री ममता तलेटिया ने बताया कि ज्ञापन देने से पूर्व सभी आशा सहयोगिनियां सब्जी मंडी स्थित नेहरू पार्क में एकत्रित हुई। इस दौरान लगभग 400 से अधिक आशा सहयोगिनियां शामिल थी। यहां पर नेहरू पार्क पर ताला लगा होने से नाराज आशा सहयोगिनियां काफी देर तक खडी धूप में तपती रही। यहां से भी आशाएं मंत्री प्रमोद जैन भाया व जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया के आवास पर पहुंची, मौके पर मंत्री भाया दंपति मौजूद नहीं होने के कारण आशा सहयोगिनियों ने आंगतुक कक्ष में पहुंचकर खूब नारेबाजी की तथा मंत्री के निजी सहायक ने महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के निजी सहायक चिमनलाल वर्मा से बात कही। सभी आशा सहयोगिनियों को जुलाई अंत तक बकाया मासिक मानदेय दिलाने का भरोसा दिलाया। मंत्री भाया आवास से सभी आशा सहयोगिनियां नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में प्रताप चौक पहुंची, जहां भी सभी आशाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां से सभी आशाएं सीएमएचओ ऑफिस पहुंची, यहां भी नारेबाजी के साथ सीएमएचओ डा. संपतराज नागर को मानदेय दिलाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। यहां से सभी आशा सहयोगिनियां समूह के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां जिला कलेक्टर को जिलाध्यक्ष इन्द्रा कुमारी सुमन के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।  साथ ही जिला परिषद सीईओ कृष्णा शुक्ला, उप निदेशक महिला बाल विकास विभाग को भी ज्ञापन की एक-एक कॉपी सौंपी गई।

महामंत्री ममता तलेटिया ने बताया कि सभी आशा सहयोगिनियों का मासिक मानदेय जनवरी 2022 से बकाया चल रहा है। आशा सहयोगिनियों को अल्प मानदेय मिलता है। वो भी लगभग छह माह से नहीं मिल रहा है। ऐसे में कई आशाऐं विधवा, परित्यागता, बीपीएल, सहरिया को लोन यां ब्याज पर रूपए लेकर आजीविका चला रही है। आशा सहयोगिनियों को दो विभागों के चक्कर में वेतन अटका पडा है। समस्त आशाओं ने नारेबाजी कर एक स्वर में कहा कि जुलाई अंत तक मानदेय नहीं मिला तो अगस्त के पहले सप्ताह में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान बारां जिले की समस्त आशा सहयोगिनियां शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: