फिरोज खान 

बारां (मातृभूमि न्यूज)। छीपाबड़ोद आयुर्वेद विभाग राजस्थान की विशिष्ट संगठक योजना तहत स्थानीय आर्यवाटिका धर्मशाला में दिनांक 15 दिसंबर से दस दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर चल रहा है। शिविर प्रभारी डॉ रमेश सावंत ने बताया कि आयोजित शिविर में शल्य क्षार सूत्र चिकित्सा से 35 रोगियों का परीक्षण के बाद आपरेशन किया जा चुका हैं

शिविर में प्रसिद्ध क्षारसूत्र चिकित्सक डा० चन्द्रभान श्रीवास्तव छबडा क्षारसूत्र पद्धति से भर्ती रोगियों का आपरेशन कर रहे है शिविर में शल्य चिकित्सक डा० कुशल गौत्तम अपनी सहयोगी सेवाये दे रहे है आयोजित शिविर में आउटडोर में प्रतिदिन लगभग दो सो रोगी चिकित्सा से लाभान्वित हो रहे है।

शिविर मे लाभार्थी राजेन्द्र के पन्द्रह साल दो ऑपरेशन करवाने के बाद दुबारा भगंदर होने पर शिविर में लाभ मिला एम पी के मुकेश के जटिल मस्सों की बीमारी से लाभ मिला तथा धारूसिंह के जटिल मस्सों को अनेक अस्पतालों में ऑपरेशन पर मना कर दिया वह रोगी शिविर में ठीक हो गया। रोगियों की देखभाल में डा. प्रदीप शर्मा, डा. पवन मेघवाल व महिला चिकित्सक डा० ममता सुमन डा०पारूल यादव के साथ कम्पा, शिवशंकर नागर रविदत्त, चेतना मीणा, श्याम लाल ,मांगी लाल मीणा के अन्य कंपाउण्डर व परिचारक सेवाये दे रहे है शिविर में पंचकर्म कार्य व्यवस्था अनुसार चलाया जा रहा है जिसमें डॉ.अजय नागर द्वारा सेवाओं से वात रोगियों को लाभ दिया जा रहा है वही रोगियो को आयुर्वेद चिकित्सा का निशुल्क लाभ प्रदान करने के लिए डा . मधुसुदन मीणा व डा० गणेश मालव के प्रबंधन में आउटडोर चलाया जा रहा है। अर्श भगन्दर क्षार सूत्र शल्य विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रभान श्रीवास्तव ने भेंट वार्ता मे बताया कि भगंदर अन्य पैथी से दुबारा हो जाता है किंतु क्षारसूत्र से दुबारा होने की संभावनाएं नगण्य होती है मस्सा फिशर भगंदर की बीमारी खानपान व पानी का पर्याप्त सेवन नही करने के साथ व्यायाम नही करने के कारण कब्ज होने पर मलत्याग करते समय अनावश्यक दवाब लगाने पर हो जाती है, हाडौती क्षेत्र में तेज मिर्च मसालों का प्रयोग इसमें सहायक है । नगर छीपाबडोद में लगभग तीस साल बाद आयोजित शिविर में जन सामान्य उत्साहित है शिविर में समाजसेवी एवं सरपंच प्रतिनिधि श्री गजेन्द्र जैन व स्थानीय नागरिक गण के साथ पेंशनर वैद्य रमेश पारीक पूर्व जिला प्रमुख भरत बाठला, पूर्व प्रधान चौथमल नागर ने शिविर का अवलोकन कर व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया समाज सेवी रामचरण मीणा द्वारा रोगियों को फल वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: