राजेन्द्र नामा

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। महिला पतंजलि योग समिति बारां के तत्वाधान में संचालित नियमित योग कक्षा पब्लिक पार्क बारां में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ का अमृत महोत्सव नगर परिषद सभापति ज्योति पारस एवं पतंजलि महामंत्री कमला रानी तनेजा मुख्य योग शिक्षिका के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में बहनों ने उपस्थित होकर उत्साह और जोश से भरपूर एक से एक प्रस्तुतियां दी। राष्ट्र ध्वज के सम्मान में जन-गण-मन सामूहिक रूप से गया और विजयी विश्व तिरंगा प्यारा पर सामूहिक प्रस्तुति दी। उषा गोयल द्वारा योगा कर ले सुबह योगा कर ले, ने सभी को सम्मोहित कर दिया। माया गोयल ने भारतमाता की प्रस्तुति दी। वहीं तेरी मिट्टी में मिल जावा की सामूहिक प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेरे देश की धरती पर सभी ने एरोबिक योग किया और सामूहिक प्रस्तुतियां एक से एक बढ़कर दी। वंदे मातरम पर सभी बहनों ने सूर्य नमस्कार किया एवं तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके में खिल जावा पर सभी बहनों ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर किरण खत्री, जया दाधीच, विनीता गोयल, उषा गोयल, अंजना विजय, गुणमाला जालान, सुशीला बरदानिया, राजकुमारी गोयल, प्रेमलता गोयल, गायत्री बंसल, नीलिमा भारद्वाज, मीनू, शकुंतला गुप्ता, मनुजा गुप्ता, नेहा गुप्ता, निर्मला शर्मा,  मोना टक्कर, बबीता गेरा, बृजबाला, वंदना जैन, नीलम पिपलानी, सुषमा पिपलानी, सुषमा डंग आदि सदस्याएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: