जैसलमेर जिले में आजादी की गौरव यात्रा का आयोजन ऐतिहासिक- कड़वासरा

देश की आजादी अक्षूण रखना युवाओं की जिम्मेदारी-तंवर

माँजी

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अयोजित “आजादी की गौरव यात्रा” का रविवार को पोकरण में आयोजित हुई। डा भीमराव अम्बेडकर सर्कल से शुरू हुई यात्रा में अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत शुरू हुई यात्रा जय नारायण व्यास सर्कल पहुंची जहां पर शेरे राजस्थान जयनारायण व्यास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया के उपरांत सदर बाजार होते हैं यात्रा गांधी चौक पहुंची जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला पहनाई गई गांधी चौक मे यात्रा के समापन अवसर पर राजस्थान भूदान बोर्ड के चेयरमैन एवं यात्रा प्रभारी लक्ष्मण कड़वासरा ने कहां की जैसलमेर जिले में आजादी की गौरव यात्रा ऐतिहासिक रही है इससे आमजन में स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को याद करके कांग्रेस पार्टी ने नव युवा को जागृत किया है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह तवर ने कहा कि आजादी के लिए जो लड़ाइयां लड़ी गई एवं इसमें अपने प्राणों की आहुति देने वाले देशभक्तों को याद करके हम गर्व महसूस करते हैं युवाओं की जिम्मेदारी है कि आजादी को अक्षुण रखे राजस्थान  महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कि जो विचारधारा है वह देश को जोड़ने की है हम सब का दायित्व है कि हम देश को तोड़ने वाली ताकतों का मुकाबला करें। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पोकरण राजेंद्र पुरोहित, राज्य युवा बोर्ड सदस्य नितेश छंगाणी,वरिष्ठ कांग्रेसी जेठाराम सोनी, रघुनाथ सिंह चौहान, अशोक दैया, सुरेश नागौरा, गफ्फार खान, भोमाराम वानर,अमृतलाल विश्नोई, जाकिर हुसैन चड़वा, रतनाराम भील, मालम सिंह,राधेश्याम कल्ला, पीयूष गिरी,दिलीप सिंह, भरत श्रीमाली, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष भोम सिंह, ओबीसी जिला अध्यक्ष रूपचंद सोनी, दुर्गेश आचार्य, प्रेम भार्गव, दुर्जन सिंह, नेमीचंद भार्गव, अशोक बारासा, दलपत सिंह सुल्ताना, आत्माराम, भरतपाल सिंह, कमल कुमार, रमेश भार्गव, सुनील  गोयल, चंद्रप्रकाश पुरोहित, खेताराम, बलवंत जोधा, अनिता लीलावत केलावा, रेखा लीलावत वासु, गोयल चानणी, सुरेश पंवार इन्दानगर, प्रेम बेगड माडवा, इकबाल पेंटर, दिलीप सिंह खांभा, गफार खां, सत्यनारायण गांधी, मोंटू व्यास, बाबूलाल बारूपाल, चुन्नीलाल देवपाल रमेश देवपाल, निर्मोही देवपाल, भंवर लिलावत, बाबुराम थाट, केसराराम देवपाल, सिंह कुंडा, सरदार सिंह,रुगा राम, राजेश कुमार, चंद्र प्रकाश, जैनाराम सत्याग्रही आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: