राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज)। गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण जांच के साथ हीं दी जायेगी पोषण, स्तनपान व अन्य योजनाओं की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं. ओ पी सामर ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों के पोषण सुधार हेतु भारत सरकार द्वारा सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।

पोषण माह के दौरान जिले में शुक्रवार दिनांक 9 सितम्बर को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं एमसीएचएन दिवस के दौरान चिकित्सा संस्थानों में अधिकाधिक गर्भवती महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर गर्भावस्था के दौरान उचित पोषण की जानकारी देकर पोषण सामग्री का वितरण किया जायेगा व स्तनपान जागरूकता के साथ हीं चिकित्सा विभाग की अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। सीएमएचओ डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि जिले की सभी गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व विशेष जांच सुविधाएं मिल सकें, इसी उद्देश्य को लेकर जिले में 9 सितम्बर शुक्रवार को जिले में सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिले में पोषण माह के दौरान मनाये जाने वाले पीएमएसएमए व एमसीएचएन दिवस के दौरान स्थानीय एनजीओ, रोटरी क्लब अथवा ग्रामीण स्तर पर स्थित समूह की मदद लेकर गर्भवती महिलाओं को उचित खानपान के साथ हीं स्तनपान के लिए जागरूकता फैलाई जायेगी तथा अनीमिया की रोकथाम, प्रसवपूर्व देखभाल एवं प्रसवोपरान्त देखभाल के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा तथा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की जांच के दौरान हिमोग्लोबिन की मात्रा कम पाए जाने पर उन्हें आवश्यकतानुसार आईवी आयरन सुक्रोज की चारों डोज लगाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: