राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की बहन व पद्मश्री जमना टुडू कों बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर लिखित पुस्तक भेंट करते हुए पुरुष आयोग कों लेकर की चर्चा 

सीकर(मातृभूमि न्यूज)।जिले की पिपराली रोड़ स्थित एमके मेमोरियल स्कूल में अश्वतय महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण के क्षेत्र में किये गए सराहनीय कार्यों कों लेकर बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान की टीम कों सम्मानित किया गया। यह सम्मान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की बहन व पद्मश्री जमुना टुडू, लोहार्गल धाम के पीठाधीश्वर अवधेशानंद महाराज, योगपीठ साध्वी, मोदी यूनिवर्सिटी के पीआरओं राजीव सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़, एमके मेमोरियल स्कूल के चेयरमैन महावीर प्रसाद ढाका, इंजिनियर मनीष ढाका, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मधु कुमावत के सानिध्य में किया गया।

इस अवसर बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर लिखित पुस्तक अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा द्वारा पद्मश्री जमुना टुडू व उनके परिवारजनों कों भेंट की गईं। बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान की सराहना करते हुए जमुना टुडू ने कहा कि यह पहल सराहनीय पहल है। आज़ सबसे अधिक आवश्यकता है तो वो है संस्कारो की। आज़ के वर्तमान दौर में हम बच्चों कों शिक्षा तो दे रहे है पर संस्कार देना भूल गए और उसी का परिणाम है आज़ के दौर में घट रही ये घटनाए। मैं हर सम्भव इस पहल कों आगे तक ले जाने के लिये आवाज उठाऊंगी। इस अवसर पर अभियान के संयोजक कवि शर्मा ने अभियान के संदर्भ में अनेकों विषयों के साथ-साथ पुरुष आयोग के मुद्दे कों लेकर भी चर्चा की। इंजिनियर मनीष ढाका के द्वारा भी शिक्षा के साथ संस्कारों कों लेकर अपने विचार रखें गए।

इस दौरान कार्यक्रम में एमके डिफेंस एकेडमी की डायरेक्टर कविता जाखड़, एमके मेमोरियल स्कूल के चेयरमैन महावीर प्रसाद ढाका, बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के सदस्य मयंक शर्मा, कवयित्री विनीता सैनी, धर्म कुमार चेजारा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मधु कुमावत, योगपीठ साध्वी, मोदी यूनिवर्सिटी के पीआरओ राजीव सिंह, जगदीश पारीक एवं सुंडा राम  कुमावत अतिरिक्त जिला कलेक्टर ईश्वर सिंह, हनुमान पोसवाल, कार्यकारी निदेशक संजय शर्मा, एमके ग्रुप की प्रिंसिपल आशा शर्मा, संगीता शर्मा, अकादेमिक प्रमुख नेहा वर्मा, रामलखन सैनी, आनंद सिंह भवानीपुरा साधना सेठी, छात्र-छात्राओं, पर्यावरण प्रेमी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: