चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नहीं दिख रहे हैं मैदान में

इंसाफ अली

छीपाबड़ौद (मातृभूमि न्यूज़)। श्री प्रेम सिंह सिंघवी राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना पैनल मैदान में उतार दिया है। अपने समर्थकों के साथ प्रचार प्रसार जोरों पर जारी है। जिनको टिकट मिला उनके संघर्ष के साल काम आए जिनमें संगठन ने विश्वास नहीं दिखाया वो “बागी खेमे” में शामिल हो गए हैं। वहीं अध्यक्ष पद प्रत्याशी हेमंत मीणा ने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक रखी है। सोशल मीडिया से लेकर केम्पस तक उत्तम छात्रों से सीधे सम्पर्क में हैं। इस बार छात्रों की मांग के आधार पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा, “मैं न केवल आशान्वित हूं, बल्कि मुझे पूरा विश्वास है कि एबीवीपी के पूरे पैनल को भारी मतों से जीत दिलाएंगे।” एबीवीपी के वर्तमान व पूर्व कार्यकर्ताओं  के अनुसार इस बार राजकीय महाविद्यालय में में एबीवीपी का कब्जा होगा। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पैनल में उपाध्यक्ष के पद के  लिए वर्षा नागर ,छात्र संघ महासचिव पद पर कीर्ति यादव, छात्र संघ संयुक्त सचिव रवि कुशवाह प्रतिनिधि मैदान में है । एबीवीपी प्रत्याशियों के समर्थन में कमल गुर्जर, रविंद्र मीना, नवनीत नागर, अभिषेक, लोकेश गुर्जर, शिवानी गौतम, काजल कंवर, किर्ति यादव, वर्षा नागर, अभिषेक गुर्जर, नरेंद्र गुर्जर, सुझान गुर्जर, अनुरुद्ध मालव, तेजकरण, संदीप गुर्जर, रोहित मालव, नरेंद्र मीना, रवि कुशवाह, रणजीत गुर्जर, रविंद्र वैष्णव, मनीष यादव व कुंदन आदि छात्र छात्राओं का भी समर्थन हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: