“कस्बे के राजकीय महाविद्यालय को व्यवस्थित संचालन हेतु छात्रो ने सौपा ज्ञापन”

इंसाफ अली

छीपाबड़ौद (मातृभूमि न्यूज़)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छीपाबड़ौद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओ को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष रणजीत गुर्जर ने बताया की विद्यार्थी परिषद पूर्व मे भी छीपाबड़ौद महाविधालय के सभी छात्रों को साथ लेकर अनेको बार ज्ञापन ओर प्रदर्शन कर चुकी है परंतु प्रसासन एवं सरकार द्वारा अभी भी बहुत सी समस्याओ का कोई समाधान नहीं किया है। महाविद्यालय पूरी तरह चुनोती पूर्ण परिस्थितियों में संचालित हो रहा है, ना प्राचार्य, ना भवन, ना राजकीय गतिविधियां, तथा परीक्षा फॉर्म में कमियों की वजह से विद्यार्थियों को अनेको परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अभाविप ने ज्ञापन में मांग की है कि महाविधालय मे समस्त राजकीय गतिविधिया प्रारंभ हो, महाविद्यालय राजकीय होने के बावजूद भी अभी तक स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति नहीं हुई है, नोडल अधिकारी के द्वारा समय पर महाविधालय मे कोई निर्देश नहीं आते है, परीक्षा फॉर्म के समय विश्वविद्यालय द्वारा हमेशा कुछ न कुछ कमी रखी जाती है उसमे सुधार हो, महाविधालय मे एमए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो। साथ ही ज्ञापन में कहा कि जल्दी मांगे पूर्ण नही होती है तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय मे सभी विद्यार्थियों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। ज्ञापन देने वालो में प्रान्त कार्यकारणी सदस्य आनंद मीना, हेमंत मीना, योगेन्द्र कुशवाह, आदर्श सोनी, पवन वैष्णव, लोकेश गुर्जर, रवि मीना, सोनू मीना, मुकेश मीना, संदीप मीना व मनोज गुर्जर इत्यादि छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: