सांगोद (मातृभूमि न्यूज़)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा कि एसपी प्रेरणा शेखावत ने बुधवार को सांगोद पंचायत समिति बैठक हॉल में जनप्रतिनिधियों, आमजन की बैठक ली तथा उन्होंने उपस्थित जनों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा कि आमजन को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक होकर इसे जड़ उखाड़ने के लिए आगे आने की जरूरत है ताकि भ्रष्टाचार पर अंंकुश लग सकें।

उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी विभाग में यदि कोई अधिकारी,कर्मचारी किसी भी काम की एवज में रिश्वत मांगता है तो उसे रिश्वत देने के स्थान पर हमें सूचना दे ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकें।उन्होंने कहा कि रिश्वत देना व लेना दोनों कानून अपराध है। भ्रष्टाचार ब्यूरों कोटा विभाग द्वारा जनता को जागरूक करने के लिए अलग अलग जगह इस तरह की बैठके लेकर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है,ताकि भ्रष्टाचार को लेकर आमजन में जागृति पैदा हो। इसी कड़ी में बुधवार को यहां पर एसप्ी प्रेरणा शेखावत पहुंची तथा उन्होंने पंचायत समिति सांगोद के सभागार में जनप्रतिनिधियों, आमजन की बैठक ली तथा आमजन से रूबरू होकर चर्चा की।यहां पहुंचने पर उपस्थित जनों ने एसपी प्रेरणा शेखावत का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा एसपी प्रेरणा शेखावत ने बैठक के बीच कहा कि कोई सरकारी अधिकारी जनता से जुड़े कामों में आमजन को परेशान करता है तथा अनावश्यक रूप से घूमाता है तो आमजन परेशान हो, उन्हे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा से सम्पर्क साधकर ऐसे अधिकारी के खिलाफ सूचना दे ताकि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकें।उन्होंने सांगोद में गत दिनों पुलिस, राजस्व व अन्य महकमों के अधिकारियों के खिलाफ हुई भ्रष्टाचार की कार्रवाही के बारे में कहा कि सांगोद नगर में कई बड़ी कार्रवाइया हुई है, इन अधिकारियों को पकड़वाने में आमजन ने जो साहस दिखाया है वह सराहनीय है, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों कोटा सदैव आमजन की समस्याओं के प्रति काम करने के लिए तत्पर है,उन्होंने कहा कि आमजन भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्भिक व निडर होकर हमें जानकारी दे ताकि विभाग भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कानून समत कार्रवाई कर आमजन का शोषण होने से बचा सकें।उन्होंने इस मौके पर टोल फ्री नम्बर भी दिए ताकि उस नम्बर पर कॉल करके सूचना दे सकते है। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा, पालिका उपाध्यक्ष राहत बेगम, पार्षद,राजेन्द्र गहलोत, ओम सोनी, निरंजन जैन, दिनेश सुमन, दिलीप सेन, अफसार भाई,नेता प्रतिपक्ष रामावतार खटीक, दीपक जेलिया, सलीम अंसारी, हनीफ भाई, योगेंद्र तिवारी,सीपी नागर,कपिल नागर,पूर्व पार्षद प्रदीप सोनी,बाबू कदीर,रमेश रोडा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: