जयपुर (मातृभूमि न्यूज़)। हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा अनाथ व जरूरतमंद बच्चों के लिए ऑर्फ़न स्कॉलरशिप वितरण का समारोह आयोजित किया गयाI सत्र 2022-23 की पहली क़िस्त के रूप में 1,24,000 रूपए की राशि चैक द्वारा 34 बच्चों को वितरित की गईI संस्था ने इन बच्चों की दसवीं कक्षा पूर्ण होने तक शिक्षा सहायता उबलब्ध करने का बीड़ा उठाया है।

फाउंडेशन के चेयरमैन इंजीनियर मुहम्मद रमज़ान युसूफ ने सभी बच्चों को हालात से लड़ने के लिए प्रेरित किया तथा इसके लिए कई उदाहरण उनके समक्ष रखे साथ ही फाउंडेशन के विभिन्न कार्यों की जानकारी दी तथा ऑर्फ़न स्कॉलरशिप के तहत बताया की आर्थिक कारणों से स्कूल छोड़ने की समस्या को देखते हुए कुछ बच्चों को शिक्षा सहायता उपलब्ध कराने की ठानी और आज इस प्रोग्राम को सफलतापूर्वक चलते हुए 8 वर्ष पूर्ण  हो चुके हैI फाउंडेशन के जनरल सेक्रेट्री डॉ.मुहम्मद हुसैन ने सभी बच्चों को करियर गाइडेंस के रूप में कुछ खास बातों को विज्ञान के आधार पर समझायाI प्रोग्राम के मुख्य अतिथि नईमुद्दीन कुरैशी (अध्यक्ष जामा मस्जिद जयपुर व अध्यक्ष जमयतुल क़ुरैश राजस्थान) ने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से कामना की व सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी। अंत में अध्यक्षीय भाषण मुहम्मद नाजिमुद्दीन साहब (अध्यक्ष जमात ए इस्लामी हिन्द, राजस्थान) का रहा उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा अनाथ बच्चे समाज की जिम्मेदारी है हमें इन बच्चो की अधिक से अधिक सहायता करनी चाहिए ताकि इन्हें अपने अनाथ होने का दुःख ना हो और इन बच्चों को लगे की हमारी सहायता के लिए हमारे साथ कोई है साथ ही बच्चों की माताओं व परिवार के अन्य सदस्यों से अपील करते हुए कहा की बच्चों में नैतिकता व अच्छे संस्कार देने की जिम्मेदारी आपकी है ताकि ये बच्चे आगे चलकर अच्छे समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। प्रोग्राम में वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया, राजस्थान के महासचिव हसीन अहमद व समाज सेवी अब्दुर रशीद अगवान ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा डॉ जावेद (एसोसियेट प्रोफ़ेसर टी. बी एंड चेस्ट हॉस्पिटल जयपुर) ने भी अपनी बातों से बच्चो को अथक मेहनत करने के लिए प्रेरित कियाI सभी अतिथिगणों ने बच्चों को चेक वितरित कियेI प्रोग्राम में फाउंडेशन के सेकेट्री महबूब उर रहमान, ट्रस्टी मुहम्मद साज़िद, कोर्डिनेटर व मीडिया प्रभारी नईम मंसूरी व अन्य अतिथि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: