प्रेम शंकर शांत

अंता (मातृभूमि न्यूज़)। अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी के अंता तहसील सदर मोहम्मद इकबाल उर्फ मल्लू भाई की सदारत में बालाखेडा ग्राम के जिम्मेदार लोगों की मीटिंग आयोजित की गई।

ज्वाइंट सेक्रेटरी हाशीर अली द्वारा ग्राम वासियों को अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी के मकसद व कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी एक ऐसा प्लेटफार्म में जहां पर तमाम सियासी पार्टियों, तंजिमो, बिरादरियों से जुड़े लोग एक मंच पर आकर समाज हित मे एकत्रित होते हैं। इसी क्रम में प्रत्येक ग्राम में बैठके आयोजित कर ग्राम की कार्यकारिणी गठित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक के दौरान बालाखेडा ग्राम के ग्राम वासियों द्वारा गांव की समस्याओं से तहसील  सदर मोहम्मद इकबाल को अवगत करवाया गया। जिस पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन सदर मोहम्मद इकबाल द्वारा दिया गया है। मीटिंग में सभी ग्राम वासियों द्वारा सर्व सहमति से अशफाक खान को सदर नियुक्त किया गया है। तहसील सरपरस्त हाजी शब्बीर पठान, खजांची नासिर हुसैन, जनरल सेक्रेटरी रईस अहमद द्वारा

बालखेडा ग्राम नायब सदर मुन्ना पठान सेक्रेटरी जनरल अब्दुल अजीज, खजांची मुस्तकीम भाई, ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉक्टर जहूर को नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त सदर अशफाक खान द्वारा जल्द ही कार्यकारिणी विस्तार करने का भरोसा दिलाया। मीटिंग आयोजित करने में अंजुमन सदर मुस्तकीम शाह, जल प्रबंधक अध्यक्ष डॉक्टर जहूर बाबा मेहबूब मदनी, हाजी अब्दुल रशीद, अब्दुल हबीब, अजीज हाजी अब्दुल रसीद पठान, लियाकत खान, निसार भाई, सब्बीर पठान, अब्दुल हकीम, शाह मंगू पठान, महबूब पठान, अब्दुल हबीब, बाबू शाह, पीर मोहम्मद, अब्दुल कदीर, लुकमान शाह, अब्दुलहक़ पठान सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: