जनता त्रस्त अस्पताल प्रशासन व नेता मस्त, व्यवस्थाओं पर कोई ध्यान नहीं

सुरेश पारेता

इटावा कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। उपखंड का अस्पताल जिसमें अव्यवस्थाओं का अंबार, सबसे पहले पर्ची काउंटर पर भीड देखी मरीज व उनके परिजन पर्ची करवाने के लिए लाइन में परेशान होते दिखे क्योंकि पर्ची काउंटर पे एक व्यक्ति पर्ची काट रहा था वो भी हाथ से लिख के तथा डॉक्टर के रूम में तो डॉक्टर 9 बजे तक भी नही आए थे मरीजो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है वही सोनोग्राफी मशीन व x-ray रूम पे भी ताला लगा मिला जबकि सोनोग्राफर की नियुक्ति 24 जुलाई 2021को हो चुकी है लेकिन अभी तक सोनोग्राफर नही पहुंचा है इन सभी कारणों की वजह से लोगो को बाहर पैसे देकर सोनोग्राफी व X-ray कराने पड़ रहे है व इसके साथ ही जांच भी बाहर करानी पड़ रही है दवाइयां भी पुरी नही है जिसके चलते लोगो की जेब पर भार पड़ रहा है बाहर से दवाइयां सोनोग्राफी x ray जांच दवाइयां आदि लेनी पड़ रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन व क्षेत्रीय प्रतिनिधि का कोई ध्यान नही है स्थानीय प्रशासन क्षेत्रीय प्रतिनिधि जल्द से जल्द सब समस्याओं को समाधान करें ताकि जनता को परेशान ना होना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: