मुस्लिम समुदाय के लोगों ने समाज की भावनाएं आहत करने का लगाया आरोप

इंसाफ अली

छीपाबड़ौद (मातृभूमि न्यूज़)। कस्बे में मंगलवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

मुस्लिम समाज के सदर युसुफ खान ने कहा कि खजूर वाले बाबा मुस्लिम समाज का धार्मिक स्थल है जिस पर कई वर्षों से निसार अहमद बिड़़वान पुत्र अब्दुल सत्तार बिड़़वान ने स्वयं को दरगाह कमेटी का सदर बताकर बाबा की मजार सहित आसपास स्थित सरकारी भूमि खसरा नम्बर 1226 पर अवैध रूप से कब्जा कर परिजनों द्वारा मुस्लिम समाज के नाम से अवैध रूप से दुकानें बनाकर एंव खाली पड़ी सरकारी भूमि पर घूमटियां लगाकर किराया वसूल रहे हैं और खजूर वाले बाबा के नाम से दुकानें बनी हुई है वह सभी संपत्तियां वक्फ बोर्ड में अंकित है लेकिन उक्त किराए का हिसाब वक्फबोर्ड को आज तक प्रस्तुत नहीं किया गया है। उक्त व्यक्ति ज्ञापन की आड़ में ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा करना चाहता है उससे मुस्लिम समाज का कोई लेना-देना नहीं है। इस तरह मुस्लिम समाज के नाम से अवैध कब्जा करने से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। मुस्लिम समाज के लोगों की मांग है खजूर वाले बाबा व सरकारी भूमि पर लगी बोडियों व पत्थर के स्टाक से अवैध रूप से वसूले जा रहे किराए को बंद करवाया जाकर सरकार आम जनता को राहत प्रदान करें। ज्ञापन के दौरान संजीदा बेगम उपसरपंच, अमान भाई, भाया मंसूरी, अल्लू वार्ड मेंबर, रफीका अब्बासी मेंबर, रेशमा मंसूरी मेंबर, अनीस भाई, मंजूर भाई पेंटर, मदीना मेंबर, वहीद खान सहित मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: