दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। जगदीश पुत्र पन्नालाल, भगवान पुत्र रामगोपाल, मदनलाल पुत्र मथुरा लाल, भैरूलाल पुत्र देवलाल, बृजमोहन पुत्र मथुरालाल वगैराह द्वारा जरिये महेनद्र, राजू, बसन्तीलाल, पृथ्वीराज निवासीगण ग्राम उमरदा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अप्रार्थी महेन्द्र एवं विनोद पुत्रान मूलचन्द जाति किराड निवासी उमरदा की आराजी में होकर रास्ता दिये जाने की प्रार्थना की गई।

प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा द्वारा प्रार्थीगण एवं अप्रार्थीगण को कार्यालय हाजा में उपस्थित होने हेतु पाबन्द किया गया। प्राथीगण एवं अप्राथीगण के कार्यालय हाजा में उपस्थित होने के उपरान्त अप्रार्थीगण द्वारा अवगत करवाया गया कि रेकार्डेड रास्ते एवं कांकड की भूमि से होते हुए प्राथीगण की आराजी तक जाने हेतु अन्य वैकल्पिक रास्ता भी है जिस पर वर्तमान में कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा द्वारा तहसीलदार सांगोद को उक्त वैकल्पिक रास्ते का खुलासा कराने हेतु निर्देश जारी करने का आश्वासन देते हुए वैकल्पिम रास्ते का खुलासा होने तक अप्रार्थीगण द्वारा प्राथीगण को रास्ता दिया जाने की समझाईश की गई। इस पर उक्त वैकल्पिक रास्ता खुलासा होने तक अप्रार्थीगण द्वारा प्राथीगण को पैदल रास्ता दिया जाने पर तथा प्राथीगण द्वारा रास्ते का उपयोग करते समय अप्रार्थीगण की आराजी की फसल को नुकासन नहीं पहुँचाने पर सहमति व्यक्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: