राजेश खोईवाल

बुंदी (मातृभूमि न्यूज)। जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा जेसीआई सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार दोपहर को जूनियर जैसीआई विंग के बच्चों को लिगल अवॉर्नेस के तहत अदालत परिसर वा जिला एवं सेशन न्यायालय का विजिट करवाया।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिल्पा अरोड़ा व अंकिता नवल ने बताया की इस विजिट मैं बच्चो ने न्यायपालिका की कार्य प्रणाली को जाना वही जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुधीर पारीक जी ने बच्चो को प्रोत्साहित किया और संस्था के इस कार्य की सहराना की, बच्चो को सभी कोर्ट की विजिट करवाई उसके उपरांत बच्चो को अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष आनन्द सिंह नरूका जी, सचिव मुकेश शर्मा ने अभिभाषक परिषद मैं बच्चो को कोर्ट मैं कैसे कार्यों होता है और कैसे सिविल और क्रिमिनल केसेज अलग होते है एवं साइबर क्राइम के बारे में समझाया वही उपाध्यक्ष राजीव लोचन जी ने बच्चो को दस्तावेज नोटरी प्रकिया की जानकारी दी वही अधिवक्ता सुमीत पारीक एवं देवराज गोचर जी ने बच्चों को न्यायिक कार्यवाही के बारे में बताया की अदालत में कैसे काम होता है बच्चो ने बहुत उत्सुकता से सभी चीजे समझी और जानी। इस दौरान जेसीआई बून्दी ऊर्जा की अध्यक्ष नंदिनी विजय, प्रोजैक्ट हेड कंचन शर्मा, रानू खण्डेलवाल, रुचि दाधीच, अशोक मीणा, हेमराज मीणा आदि उपास्थि रहे। इसी के साथ दूसरे प्रोजेक्ट मैं बच्चों द्वारा पब्लिक प्लेस पे ऑनेस्टी शॉप भी लगवाई गई ताकि बच्चे इमानदारी के प्रति सजग हो एवं अपने नैतिक मूल्यों को समझे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: