राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्युज)। फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी के निर्देश पर फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान जिला बूंदी कार्यकारिणी की बैठक रविवार सायं 5:30 बजे लंका गेट पुरानी तहसील के पास जिलाध्यक्ष मिथलेश श्रृंगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान जिला बूंदी सचिव अंचल राठौर ने बताया कि जिला कार्यकारिणी की बैठक में बूंदी में फिर एक बार 23 जून रविवार को फोटोग्राफर महाकुंभ हरियाली रिसॉर्ट बूंदी पर फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी के द्वारा आयोजित फोटोग्राफी क्लासेस नई तकनीक की जानकारी कुशल मैटर के द्वारा सीनियर फोटोग्राफर साथियों का मार्गदर्शन मॉडल शूट लाइव हाईटी की व्यवस्था होगी।आप लोग तैयार सभी कुछ एक साथ एक ही छत के नीचे रहेगा इंतजार जो संस्था के मेंबर है उनके लिए बिल्कुल निशुल्क किसी तरह का कोई पैसा फोटोग्राफरों का नहीं देना है। फोटोग्राफर का आई कार्ड ही गेट पास है अपने कार्ड को अपग्रेड रखें। अंचल राठौर ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया है कि जो भी पदाधिकारी है प्रत्येक पदाधिकारी 10-10 नए सदस्य बनेंगे। नए सदस्य का शुल्क ₹500 हैं जो सदस्य बनेगा वह फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान आजीवन सदस्य होगा। प्रत्येक वर्ष ₹100 देकर अपना कार्ड रिनुअल करवाना होगा। जो पुराने सदस्य हैं उनको अपना कार्ड रिन्यूअल करवाने के लिए ₹100 का शुल्क जमा करना होगा उसके साथ अपना आधार कार्ड भी जेरॉक्स देना होगा। उसकी तत्काल कार्ड रिन्यूअल करके दिया जाएगा। 23 जून रविवार के कार्यक्रम में सभी फोटोग्राफर पहचान कार्ड फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी की सील में हस्ताक्षर युक्त कार्ड अनिवार्य होगा। फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान बून्दी जिला बैठक में जिलाध्यक्ष मिथलेश श्रृंगी ने कार्यकारिणी के पदाधिकारी को रंग बिरंगी टी शर्ट वितरण की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष मिथलेश श्रृंगी, उपाध्यक्ष रूद्रेश दुबे, सचिव अंचल राठौर, महामंत्री यशवंत शर्मा, संगठन मंत्री नवीन योगी, राजकुमार सैनी, गिर्राज शर्मा, सादिक अली, राकेश सैनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: