फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ प्रदेश नेतृत्व द्वारा कलम बंद असहयोग आन्दोलन के द्वितीय चरण में सामूहिक अवकाश लेकर जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन शुक्रवार को दुसरे दिन जिला कलेक्टर परिसर में प्रातः 10.30 बजे से सांय चार बजे तक मांगरोल ब्लाक अध्यक्ष राजाराम मीणा, महामंत्री अल्लानूर अंसारी, कोषाध्यक्ष दिनेश बैरवा, सदस्य ब्रजमोहन सुमन, देवेन्द्र सुजाड़िया, पुष्पेन्द्र सिंह, रमेशचंद्र नागर,बांरा ब्लाक से संदीप, नवल-किशोर शर्मा, लोकेंद्र शर्मा,संजू विजयवर्गीय,निलिमा डागर, शाहबाद ब्लाक से राजाराम सहरिया, मनोज सहरिया, उमाशंकर वैष्णव, हुकमचंद सहरिया, नरेंद्र सहरिया,जगवीर सहरिया, विष्णु गोठानियां, राजेंद्र सहरिया,अमित सहरिया, सियाराम सहरिया, सहित चार दर्जन ग्राम विकास अधिकारी शामिल रहे।

धरना स्थल पर सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने सरकार के साथ तीन बार हुए लिखित समझौता लागू नहीं करने पर वादा खिलाफी जन आक्रोश आंदोलन के तहत नया नहीं-न्याय चाहिए तथा लिखित समझौता लागू करो आदि के नारे लगाते रहे। धरना प्रदर्शन पर मांगरोल ब्लाक अध्यक्ष राजाराम मीणा ने बताया कि सरकार द्वारा जब तक लिखित समझौता लागू नहीं करने तक सम्पूर्ण राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारियों का कलम बंद असहयोग आन्दोलन जारी रहेगा तथा अबकी बार आर पार का संघर्ष करने की तैयारी प्रदेश नेतृत्व ने आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में जनता के जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन जन आधार वेरीफाई राशन कार्ड वेरीफाई, अन्य प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर के लिए पंचायतों के चक्कर काट रहे हैं पिछले चार अगस्त से अनिश्चितकालीन कलम बंद असहयोग आन्दोलन से कार्य अटके हुए हैं लेकिन सरकार द्वारा अभी तक भी राजस्थान ग्राम विकास अधिकारियों के साथ हुआ लिखित समझौता लागू करने की फुर्शत नहीं मिल रही। संघ प्रदेश नेतृत्व द्वारा आगे जो भी निर्देश दिए जाएंगे उसी के अनुसार ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा आंदोलन करने का संकल्प लिया गया है अभी चार दिन के अवकाश के बाद छः सिंतम्बर से जिला कलेक्टर परिसर में धरना दिया जाऐगा।जो नो सिंतम्बर तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: