08 किलो 810 ग्राम अफीम सहित 02 आरोपी गिरफ्तार’ 01 मोटरसाईकिल जब्त

राजेन्द्र नामा

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक बारां कल्याण मल मीना ने सभी थानाधिकारियों व वृताधिकारियों को अवैध मादक पदार्थों गांजा, स्मैक, अफीम डोडा चूरा आदि की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चला कर कार्यवाही के निर्देश दिए है। इस पर अभियान को सफल बनाने हेतु जिनेन्द्र कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशन में मनोज कुमार गुप्ता वृत्ताधिकारी बारां के नेतृत्व में झण्डेल सिंह उ0नि० थाना किशनगंज ने मय टीम के दौराने नाकाबन्दी कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रेमसिंह निवासी मानपुरा व जमनालाल निवासी बमोरी घाटा के कब्जे से 08 किलो 810 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को जब्त किया गया है। साथ ही आरोपियों द्वारा परिवहन के उपयोग में ली गई 01 मोटरसाईकिल को जब्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ अफीम किससे खरीदा व किसको देने जा रहे थे इस बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। इस अभियान में  की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी – प्रेमसिंह पुत्र किशनलाल जाति मीणा उम्र 50 साल निवासी मानपुरा थाना हरनावदा शाहजी व जमनालाल पुत्र श्योनाथ जाति धाकड उम्र 75 साल निवासी बमोरी घाटा थाना छीपाबडौद।

पुलिस टीम में झण्डेल सिंह उ0नि० किशनगंज, घनश्याम नागर एएसआई, जगदीश चन्द शर्मा एएसआई, हरिश भाटी हेड कानि, दिनेश कुमार हैड कानि, कमलेश खाण्डे हैड कानि, सुरेन्द्र कुमार कानि, राजेश कानि व परसराम सहायक उपनिरिक्षक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: