आयुष गौतम

देई (मातृभूमि न्यूज़)। कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो मे बरसात हुई। रात तीन बजे के करीब आधे घंटे तक तेज बरसात होने से सडको पर पानी बह निकला वही नदी तालाबो मे पानी की आवक बढ गई।

बरसात से कस्बे मे स्थित राजकीय महात्मा गांधी नवीन विद्यालय परिसर मे बरसात का पानी भरन गया। जिससे विद्यार्थियो को निकलने मे परेशानी का सामना करना पडा। संस्था प्रधान रामराज मीना ने बताया कि पानी भरने की समस्या से स्थानीय निकाय को अवगत करवाया है। मगर कोई समाधान नही हुआ हे। कस्बे के मीना मोहल्ला मे बाबूलाल मीना का कच्चा मकान ढह गया। मकान की दीवार पहले भी बरसात मे गिर गई थी। अब छत सहित मकान ढह गया। जिससे दो बकरियो की मौत हो गई ओर खाने के गेहूं की बोरियां खराब हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: