फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। सांवरिया सेठ मंदिर मंडफिया जिला चित्तौड़गढ़ में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में तिसरे दिन शुक्रवार को कथा वाचक प्रेमनारायण ने भजन ॐ नमः भगवतै वासुदेवाय के साथ शुरू की गई। नाम व स्वरुप दोनों ही एक दूसरे से मिलते हैं। हे प्रभु हमें ऐसा स्वरूप दे कि अंदर बाहर एक ही है जीवन संत्संग भी आवश्यक है। भगवान का भजन संध्या करने पर दोनों का फल एक है सब छोड़कर हरि शरण में जाना।या इस संसार की सेवा में जुट जाएं , भगवान की कृपा बनी रहती है। मेरा कार्य करते हुए। संसार की सेवा करना ही मेरे पास रहोगे।आर पार हो जा सकता है।ना संसार से भागना है ना घर से भागना है दोनों की सेवा से ही भगवान के पास जाने का मार्ग है। संत्संग से ही साधना सफल हो सकती है,सब कुछ छोड़कर भजन करने पर ही पार हो सकतें हैं। यदि भगवान नाम लेकर कार्य करने पर सांवरिया जी आपके ऊपर कृपा करते हैं, भगवान सारे जगत पालनहार है,जो यह समझे कि मैं मेरे परिवार का पालन करें तो उसका जवाब होता है कि मै तो सांवरिया की आज्ञा का पालन कर रहा हूं, मनुष्य ग्रहस्थ जीवन में कैसे शांति मिले ,सुख मिले यह सब भगवान के भजन संध्या, संत्संग से ही मिल सकती है उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को कहा कि हे गोविन्द आप ही मेरे है हम तो आपके ही है, व्यक्ति अपने मन से भगवान का नाम ले तो उसका बेड़ा पार हो जाऐगा, अज्ञान के कारण जो वह चाहता है वह होता नहीं,जो सोचता है। करता नहीं, दुख का कारण कामना रहित, इच्छा रहित होने पर ही भगवान उनके साथ हमेशा रहते हैं भजन मेरे सांवरिया हम तेरे है,जनम जनम भटक रहे हैं,मे मेरा में अटक रहे हैं,से सांवरिया ओ हम तेरे है, नाम निराला सांवरिया का ,से दर्शन दे हम तेरे है, में सबका हूं सब मेरे है हे नागरिया हम तेरे है , इमानदारी से सच्ची आत्मा से परमात्मा को याद करने पर ही मन बैचेनी नहीं रहेगी। गूरुजी ने अपने गूरु कमल किशोर नागर का भी जन्मदिन आज ही होने भगवान श्रीकृष्ण का भी जन्मदिन भी है श्रद्धालु दोनों हाथों में प्रसाद ले रहे हैं, इस अवसर पर गूरुदेव के लिए एक माला रोजाना जपने का संकल्प ले तभी गूरुदेव के जन्मदिन मनाने का सफल हो सकता है। जिस तरह गूरुदेव ने जनता की सेवा के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर जीवन सर्मपण कर दिया है।आज भगवान का रूप है जिस दिन अंदर के कपाट खुल गया तो मैं और मेरा नहीं रहेगा। क्या लाएंगे,याद आएंगे गोविन्द भजो, नहीं तो पछताऐंगें,लेने आऐंगें हरि ,लेने आऐंगें गोविन्द भजो नहीं तो पछताऐंगें, आदि भजनों पर श्रद्धालु झूमे, आज कथा श्रवण करने भारी जन सैलाब उमड़ा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, आदि के हजारों श्रद्धालुओं भक्तों ने कथा का आंनद लिया गया। श्री मद भागवत कथा में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था में कोटा संभाग के कार्यकर्ता लगे हुए हैं पेयजल व्यवस्था में कोटा जिले से खातोली, इटावा, सीसवाली,अंता, शाहपुरा,रुपपुरा, नाहरगढ़ आदि गांवों के कार्यकर्ता लगे हुए हैं। प्रातः काल चार बजे से रात्रि बारह बजे तक व्यवस्था करनै में जुटे रहते हैं।ओमप्रकाश नागर सीसवाली, नाथूलाल मालव, रुपपुरा, डाॅक्टर घनश्याम मालव, अंता, हंसराज, धनराज मीणा इटावा, बंशीलाल मीणा, ओमप्रकाश शाहपुरा, रमेशचंद्र नागर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता लगे हुए हैं सांवरिया सेठ जी धाम पर आयोजित भागवत कथा पांडाल भक्तिमय हुआ। रोजाना भक्ति का अमृत की वर्षा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: