दलित, आदिवासी, गरीबो की जमीन भूमाफिया द्वारा कब्जा करने व आए दिन भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर हमले पर रोक लगाने की मांग की

प्रेम शंकर शांत

अंता (मातृभूमि न्यूज़)। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राजस्थान प्रदेश के बारां जिले के अंता विधानसभा, नगर ब्लॉक, तहसील टीम के पदाधिकारियों ने राजस्थान प्रदेश प्रभारी सतपाल चौधरी, प्रदेश संयोजक योगेश कुमार, कोटा संभाग प्रभारी महेंद्र पाल, संभाग संयोजक महेंद्र अंबेडकर तथा जिला संयोजक कमल बौद्ध के आदेश अनुसार जिस प्रकार राजस्थान प्रदेश में दलितों आदिवासियों गरीबों की जमीनों को पिछले कई सालों से भूमाफिया द्वारा दबंग गिरी के माध्यम से जमीन पर कब्जा कर रखा है साथ ही आए दिन भीम आर्मी के  पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर जिस प्रकार हमले की घटनाएं हो रही है उससे संपूर्ण भीम आर्मी में रोष व्याप्त है और इसी के संदर्भ में शासन प्रशासन और मौजूदा सरकार को सचेत करने के लिए ज्ञापन दिया गया यदि इस प्रकार भीम आर्मी के पदाधिकारी कार्यकर्ता सदस्यों पर हमले की घटनाएं नहीं रुकी तो जल्द ही संपूर्ण राजस्थान प्रदेश में भीम आर्मी एक बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार और शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से भीम आर्मी बारां जिला महासचिव राकेश गोडाला, जिला सचिव महावीर बौद्ध, तहसील संयोजक देवी शंकर मेघवाल, सोशल मीडिया प्रभारी भुवनेश रेगर, तहसील प्रवक्ता कन्हैयालाल डूंगरपुरिया, नगर मिडिया प्रभारी सोनू रेगर, नगर महामंत्री नरेंद्र मेघवाल, दीपक महावर, बमुलिया माताजी ग्राम संयोजक सोनू मेघवाल, उप संयोजक आकाश जादम, सुरेंद्र मेघवाल, पवन रेगर, विशाल मेघवाल, सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता व सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: