जयपुर (मातृभूमि न्यूज़)। भाजपा प्रदेश कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड की हम कड़ी भर्त्सना एवं निंदा करते हैं, ऐसे जघंन्य अपराध किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि, न तो हमारे देश में और न ही इस्लाम मजहब में इस तरह के किसी अपराध की इजाजत दी गई है बल्कि पैगम्बर हजरत मोहम्म्द न तो एक छोटे से जीव चिंटी को भी मारने के लिए मना फरमाया है तो हम फिर कैसे किसी निहतथे को मार सकते है, उदयपुर ही घटना राज्य सरकार व प्रशासन का पूर्णतया फैल्योर है, जहां तक किसी कार्यकर्ता की बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचाने का मसला है तो कोई भी कार्यकर्ता किसी के साथ फोटो खिचवां सकता है इसका मतलब यह नहीं है कि उसका पार्टी से कोई संबंध है। उदयपुर हत्याकांड के किसी भी आरोपी का हमारे किसी भी कार्यकर्ता के साथ कोई संबंध नहीं हैं और जो फोटो वायरल बताया जा रहा है उसका हमारे मोर्चे से कोई संबंध नहीं है। हमारी न्यायपालिका से यह गुजारिश है कि इस मामले में जल्द-जल्द फेसला सुनाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इस मौके पर अशोक गहलोत की विफलता और वर्तमान हालात को लेकर एक शेर भी सुनाया कि, 

”उन्हीं का शहर वो ही मुददई वो ही मुनसिफ“

”हमे मालूम था कूसूर हमारा निकलेगा“

अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि, कांग्रेस सरकार के शासन में अब तक की सबसे बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था है, कन्हैया लाल ने जान की धमकी मिलने के बाद जब पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई तो क्यों नहीं इतने दिनों तक पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार ने सुरक्षा नहीं दी,  क्या राज्य सरकार इस वारदात का इंतजार कर रही थी? इससे यह स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए जन सुरक्षा के बजाए अपनी कुर्सी बचाना ही एकमात्र प्राथमिकता बची है। हमारी पार्टी राष्ट्रवाद के विचार के साथ मजबूती से खड़ी है एवं आतंकवाद एवं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के सख्त खिलाफ हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल एवं मजबूत नेतृत्व में केन्द्र सरकार हर आतंकवादी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है और देती रहेगी। क्योंकि राष्ट्रीय एवं जन सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री हमीद खान ने कहा कि, उदयपुर में जो रियाज का जो फोटो भाजपा नेताओं के साथ वायरल हुआ है, इस तरीके की फोटो आप किसी नेता के साथ या किसी भी सेलेब्रिटी के साथ खडे होकर खिचवां सकते है, इसका मतलब यह नहीं है कि वो हमारी पार्टी का मेम्बर है, उसका पार्टी में कोई भी सदस्यता का प्रमाण नहीं है और न किसी बूथ, मंडल व जिला टीम में कभी सदस्य नहीं रहा है। यह पार्टी को बदनाम करने के लिए साजिश रची गयी है। चूंकि यह अशोक गहलोत सरकार का फैल्योर है, मैं गहलोत सरकार से गुजारिश करता हूं कि अभी भी वक्त है अपना पद छोड़ दीजिए और राजस्थान की जनता पर रहम कीजिए और अपना इस्तीफा दे दीजिए और कन्हैयालाल हत्याकांड के सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले और हत्यारों को फांसी हो, पीड़ित परिवार की सभी मांगे राज्य सरकार पूरी करें और किसी बेगुनाह कार्यकर्ता को न फंसाए। इस दौरान प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक पंकज जोशी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: