जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के अन्तर्गत न्यास के समस्त राजस्व गांवों में केम्प का आयोजन किया जाएगा। युआईटी सचिव सुनिता चौधरी ने बताया कि इन केम्पों के दौरान कृषि भूमि रूपान्तरण सम्बन्धी आवेदन लेना एवं उसका निस्तारण करना, भू-उपयोग परिवर्तन के आवेदन प्राप्त करना एवं निस्तारण करना, न्यास की योजनाओं के भूखण्डों के पटट्े सम्बन्धी कार्य, न्यास क्षेत्र में बसी कॉलोनियों के आवेदन प्राप्त कर नियमन करना, भूमि आवंटन नीति 2015 के तहत आवेदन प्राप्त करना व निस्तारण करना, लीड होल्ड से फ्री होल्ड के लिए आवेदना कराना, भवन मानचित्र स्वीकृति, खांचा भूमि आवंटन, धारा-60सी के तहत आवेदन प्राप्त कर उनका निस्तारण करना इत्यादि कार्य किए जाएगें।

युआईटी सचिव चौधरी ने बताया कि इन केम्पों के सफल आयोजन के सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारी एवं अन्य अधिकारी लगाए गए है। उन्होंने बताया कि राजस्व गांव जैसलमेर में 20 व 21 सितम्बर को केम्प लगेगा, इसके लिए प्रेमचन्द तहसीलदार, रविराय दैया सहायक अभियंता व रोहित पालीवाल कनिष्ठ अभियंता को अधिकारी लगाया है। इसी प्रकार राजस्व गांव अमरसागर में 22 व 23 नवम्बर को केम्प रखा गया है, इसके लिए प्रेमचन्द तहसीलदार, धर्मेन्द्र यादव सहायक अभियंता व जय आहूजा कनिष्ठ अभियंता को, राजस्व गांव बड़ाबाग में 27 व 28 सितम्बर को केम्प आयोजित होगा। इसके लिए प्रेमचन्द तहसीलदार, रविराय दैया सहायक अभियंता व रोहित पालीवाल कनिष्ठ अभियंता को अधिकारी लगाया है। उन्होंने बताया कि राजस्व गांव किशनघाट में 29 व 30 सितम्बर को केम्प रखा गया है, इसके लिए प्रेमचन्द तहसीलदार, रविराय दैया सहायक अभियंता व रोहित पालीवाल कनिष्ठ अभियंता को अधिकारी लगाया है। राजस्व गांव मूलसागर में 4 व 6 अक्टूबर को केम्प रखा गया है, इसके लिए प्रेमचन्द तहसीलदार, धर्मेन्द्र यादव सहायक अभियंता व रोहित पालीवाल कनिष्ठ अभियंता को अधिकारी लगाया है। राजस्व गांव दरबारी का गांव में 7 व 10 अक्टूबर को केम्प रखा गया है, इसके लिए प्रेमचन्द तहसीलदार, रविराय दैया सहायक अभियंता व रोहित पालीवाल कनिष्ठ अभियंता को अधिकारी लगाया है। राजस्व गांव हमीरा के लिए 11 व 12 अक्टूबर को केम्प आयोजित होगा, इसके लिए प्रेमचन्द तहसीलदार, धर्मेन्द्र यादव सहायक अभियंता व जय आहूजा कनिष्ठ अभियंता को अधिकारी लगाया है। राजस्व गांव सोरो की ढ़ाणी के लिए 13 व 14 अक्टूबर को केम्प रखा गया है, इसके लिए प्रेमचन्द तहसीलदार, रविराय दैया सहायक अभियंता व रोहित पालीवाल कनिष्ठ अभियंता को अधिकारी लगाया है। राजस्व गांव थैयात में 17 व 18 अक्टूबर को केम्प रखा गया है, इसके लिए प्रेमचन्द तहसीलदार, धर्मेन्द्र यादव सहायक अभियंता व जय आहूजा कनिष्ठ अभियंता को अधिकारी लगाया है।

इसी प्रकार राजस्व गांव जियाई में 19 व 20 अक्टूबर को केम्प रखा गया है, इसके लिए प्रेमचन्द तहसीलदार, रविराय दैया सहायक अभियंता व रोहित पालीवाल कनिष्ठ अभियंता को अधिकारी लगाया है। राजस्व गांव मोकलात के लिए 31 अक्टूबर व 1 नवम्बर को केम्प रखा गया है, इसके लिए प्रेमचन्द तहसीलदार, धर्मेन्द्र यादव सहायक अभियंता व जय आहूजा कनिष्ठ अभियंता को अधिकारी लगाया है। राजस्व गांव सडिया के लिए 2 व 3 नवम्बर को केम्प रखा गया है, इसके लिए प्रेमचन्द तहसीलदार, रविराय दैया सहायक अभियंता व रोहित पालीवाल कनिष्ठ अभियंता को अधिकारी लगाया है। 

युआईटी सचिव ने बताया कि इन सभी केम्पों के लिए प्रभारी अधिकारी पवन कुमार शर्मा अधिशाषी अभियंता को लगया गया है। केम्पों के दौरान अधिकारी समस्त ग्रामों के ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी व सरपंचों से समन्वय कर केम्प का संचालन ग्राम पंचायत के भवनों में करेंगे। केम्प के दौरान टेंट, पानी, कुर्सी इत्यादि की व्यवस्था प्रभारी अधिकारी द्वारा करवाई जाएगी। केम्प के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों का रजिस्टर में संधारण मुनेश कुमार मीना कनिष्ठ सहायक द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: