विद्यार्थियों की उमड़ी भीड़

दोसे खान जुनेजा

भणियाणा (मातृभूमि न्यूज़)। जैसलमेर जिले के सबसे बड़े प्रतियोगी परीक्षा संस्थान कॉम्पीटिशन कोचिंग सेंटर एकों की पोल ,मेडिकल रोड पोखरण में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए छठे मेगा टेस्ट  का आयोजन किया गया जिसमें 324 विद्यार्थियों ने अति उत्साह के साथ भाग लिया इस मेगा टेस्ट में विद्यार्थियों ने अपनी तैयारी तथा स्वमूल्यांकन  किया।

संस्थान निदेशक भावना विजय सिंह ने बताया कि संस्थान की पूरी टीम द्वारा तैयार किए गए प्रश्नपत्रों में विभिन्न विषयों का समायोजन किया गया तथा बीएसटीसी और पीटीईटी की तैयारी कर रहे विद्यार्थी जो हाल ही में बारहवीं की परीक्षा  दे चुके हैं उनके लिए स्वमूल्यांकन हेतु इस मेगा टेस्ट का आयोजन  निःशुल्क रखा गया जिसमें दूर दूर के गांव गांव से तथा शहर के विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ी यह टेस्ट  संस्थान की दोनों शाखाओं एको की पोल रावणा राजपूत समाज सभा भवन में दो पारियों में आयोजित किया गया  एकों की पोल स्थित शाखा में और खत्री समाज सभा भवन शहर शाखा में ओएमआर शीट पर आयोजित किया गया।कॉम्पीटिशन कोचिंग सेंटर पोकरण में आज छठे मेगा टेस्ट के आयोजन के अवसर पर राजेश कल्ला प्रधानाचार्य राउमावि थाट, वेदप्रकाश पालीवाल अध्यापक, हरदेव पालीवाल (व.अ.हिंदी , मानकलाल पालीवाल (व.अ हीरगढ़, ओम प्रकाश पालीवाल अध्यापक  भनियाना, प्रदीप पालीवाल अध्यापक  गणित, विज्ञान लवां, नितेश पालीवाल अध्यापक ओढ़ानिया, नारायणसिंह राठौड़ RPF रजनीश कल्ला व्याख्याता ने अवलोकन कर कॉम्पिटिशन कोचिंग सेंटर की प्रबंधन व्यवस्था व कार्यशैली की सराहना की और विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएँ प्रेषित की। इस टेस्ट में प्रथम स्थान  पर रविना विश्नोई , द्वितीय राधिका ओझा  तथा तृतीय स्थान साक्षी माली रहे। विद्यार्थियों ने  पूर्ण मनोयोग से टेस्ट में भाग लिया और आगे अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने की इच्छा जताई। पोकरण में प्रतियोगी परीक्षाओं का माहौल बनाने वाले इस संस्थान से अब तक  दो सौ  विद्यार्थियों का सरकारी सेवाओं में चयन हो चुका है साथ ही पिछले वर्ष  आयोजित बीएसटीसी परीक्षा में राजस्थान राज्य से छठे स्थान पर प्राप्त करने वाली छात्रा खुशी चौहान इसी संस्थान की नियमित छात्रा रही उसने भी इस संस्थान द्वारा आयोजित किया जा रहे सभी टेस्टों में भाग लिया संस्थान से चयनित अध्यापक लीलाधर पालीवाल व जसराज माली व अ ,तोलाराम पालीवाल व अ, गणपत परिहार व अ  शिवसिंह दहिया,  अरुण कुमार ग्राम विकास अधिकारी ,इंजीनियर प्रदीप  गोसाईं व  विजयसिंह द्वारा  प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये गए कार्यक्रम  के समापन के अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक जसराज माली सामान्य ज्ञान विशेषज्ञ,  , विजय सिंह पवार सामान्य ज्ञान विशेषज्ञ अरुण टाक ग्राम विकास अधिकारी तथा विभिन्न विषय विशेषज्ञ व माननीय अतिथियों ने विद्यार्थियों का प्रोत्साहन व हौसला अफजाई की और संस्थान द्वारा आयोजित किए जा रहे इन निशुल्क मेगा टेस्टों की  भूरि भूरि  प्रशंसा की।  टेस्ट टीम प्रभारी व लेखा प्रबंधक नरसिंह गिरी व प्रबंधक महिपालसिंह  ने बताया कि कंपटीशन कोचिंग सेंटर द्वारा अगला सांतवा मेगा टेस्ट जल्द आयोजित किया जाएगा जिसमें भी क्षेत्र के विभिन्न  भर्ती परीक्षाओं के विद्यार्थियों हेतु निशुल्क टेस्ट देने की व्यवस्था की जाएगी । आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग व हॉस्टल की सुविधा भी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: