राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज)। जिले में आमजन अब मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निजी एवं सरकारी अस्पताल में भी इलाज के लिए आगे आ रहे हैं। बड़े पैकेज के साथ-साथ अब छोटे पैकेज के लिए लोग निजी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. ओ0पी0 सामर ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बून्दी जिले की 70 प्रतिशत से अधिक आबादी ने योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। यही वजह है कि आमजन बड़े और छोटे पैकेज के लिए निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। गत दिवस न्यू कॉलोनी बून्दी के रहने वाले दौलतराम  हर्निया रोग से पीड़ित थे। पेशे से कपडो का छोटा मोटा काम करने वाले दौलतराम ने जांच करवाई, तो पता लगा कि उन्हे हर्निया रोग है, जिसके कारण उन्हें तकलीफ हो रही है। ऐसे में उन्हें बून्दी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। आगामी जांच से पता लगा कि दौलतराम को हर्निया रोग है ऐसे में दौलतराम का 28 जुलाई को तुरंत ऑपेरशन किया गया। डॉक्टर ने जानकारी दी कि दौलतराम का ऑपरेशन सफल रहा और अब वे पहले की भांति काम-काज कर पाएंगे। दौलतराम को 24 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दौलतराम के घर की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय थी एवं महंगे ईलाज के खर्चे के डर से दौलतराम अपने दर्द को सहन कर रहे थे। निजी अस्पतालों में जॉच करवाने पर ईलाज का खर्चा बहुत ज्यादा बताया गया जो दौलतराम के लिये करवाना नामुमकिन था। दौलतराम ने बताया की वे  850 रूपये जमा करवाकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र बने और इस योजना के तहत 19 हजार रूपये का ऑपरेशन निःशुल्क हुआ। निःशुल्क ईलाज पाकर दौलतराम ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया और आम जन से यह अपील भी की वे भी 850 रूपये जमा करवाकर इस योजना के तहत निःशुल्क ईलाज लेवे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: