स्वास्थ्य केंद्रों पर सफाई व निर्धारित ड्रेस में रहने के दिए सख्त निर्देेश

राजेश खोईवाल

बूँदी (मातृभूमि न्यूज़)। नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी सामर ने बुधवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्रों पर सफाई व्यवस्था सुचारू होनी चाहिए और सभी चिकित्सक व कार्मिक अपनी निर्धारित पोशाक में होने चाहिए। वहीं समय पर उपस्थिति और पहचान पत्र पहनने के भी निर्देश दिए गए। निर्देशों की पालना नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएमएचओ डॉ. सामर ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों की नियमित रूप से सफाई व्यवस्था जरूरी है, इसलिए इसकी गंभीरता से मोनिटरिंग की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, नि:शुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना व राजश्री योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़ी इन योजनाओं में पिछडऩे वाले प्रभारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इसलिए अधिकाधिक आमजन को लाभान्वित करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं का लाभ दिया जाए। सीएमएचओ डॉ. सामर ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर यहां भर्ती मरीजों से फीडबैक लिया। केंद्र पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली गई। संबंधित अधिकारियों को मौसमी बीमारियों एवं अन्य गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने के लिए पाबंद किया गया। चिकित्सा संस्थान पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए ताकि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न होना पड़े। उन्होंने जिले में कोविड सेम्पलिंग बढ़ाने और वेक्सीनेशन से अब तक वंचित जिलेवासियों को तुरत  कोविड  वैक्सीन देने के निर्देश दिए। निरीक्षण में उनके साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: