7 दिवस में ऑपरेषन थियेटर चालू करने के दिये निर्देश

राजेश खोईवाल

बून्दी (मातृभूमि न्यूज)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ0पी0 सामर ने शुक्रवार को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशवरायपाटन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संस्थान पर पाई गई खामियों को देखकर 7 दिवस में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ऑपरेशन थियेटर का जायजा लिया तो पाया कि थियेटर में सभी उपकरण होने के बावजूद ऑपरेशन थियेटर को स्टोर के रूप में उपयोग में लिया जा रहा है इसे देखकर डॉ0 सामर ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि सरकार द्वारा सीएचसी पर स्त्री रोग, शिशु रोग एवं निश्चेतना के विशेषज्ञ चिकित्सक एवं एफआरयू होने के बावजूद सीजेरियन ऑपरेशन के साथ अन्य ऑपरेशन नहीं हो रहे है जिससे क्षेत्रवासियों को मजबूरन क्षेत्र से बाहर जाकर उपचार लेना पड रहा है जो की बहुत गंभीर है। उन्होने सीबीसी जांच, एवं ब्लड स्टोरेज के उपकरण की जांच की तो पाया की मंहगे उपकरण उपयोग में नहीं लिये जा रहे थे वे उपकरण कण्डम अवस्था में पडे थे। सीएचसी पर बायोमेडिकल वेस्ट के अन्तर्गत कचरे का निस्तारण नहीं किया जा रहा था। सीएचसी पर पार्किंग की व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने से रोगी व उनके तीमारदार परेशान हो रहे थे इस पर डॉ0 सामर ने संस्थान प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि पायी गयी खामिया तुरन्त प्रभाव से दूर कर क्षेत्र वासियों को सम्पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवायी जाये। डॉ0 सामर को स्वास्थ्य केंद्र पर सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं मिली तथा चिकित्सक व कार्मिक अपनी निर्धारित पोशाक में नहीं मिले इस पर डॉ0 सामर नाराजगी जाहिर की साथ ही स्टाफ को समय पर उपस्थित रहने और यूनिफॉर्म व पहचान पत्र पहनने के निर्देश दिए। 

सीएमएचओ डॉ. सामर निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुऐ कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की नियमित रूप से सफाई व्यवस्था जरूरी है। वहीं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, निःशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना व राजश्री योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़ी इन योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभन्वित किया जाए। सीएमएचओ डॉ. सामर ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर यहां भर्ती मरीजों से फीडबैक लिया। केंद्र पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को मौसमी बीमारियों, कोविड वैक्सिनेशन एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक क्षेत्रवासियों का रजिस्टेªशन करने, संस्थागत प्रसव करवाने, गर्भवती एवं नवजात शिशुओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाऐं मुहैया करवाने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: