फिरोज़ खान

बारां(मातृभूमि न्यूज़)। मेघवाल युवासंघ द्वारा जालौर जिले में छात्र इन्द्र कुमार को पानी पीने पर पीटने व मृत्यु होने की घटना के विरोध में प्रदेशाध्यक्ष मनीष मेघवाल की अगुवाई में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व जिला पुलिस अधीक्षक को डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपा।प्रवक्ता आकाश मेघवाल व प्रदेश मंत्री प्रमोद मियाडा ने ज्ञापन में बताया कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी ऐसी घटनाएं होना दुःखद है।जिला उपाध्यक्ष शिवराज मेघवाल व छात्र संघ सचिव अरविंद मेघवाल ने कहा कि उक्त घटना से सम्पूर्ण प्रदेश में अनुसुचित जाति में रोष व्याप्त है।सरकार ऐसे मामलों में कठोर कानून बनाये जिससे ऐसी पुनर्वती न हो।किशनगंज अध्यक्ष दिपक मेघवाल,जिला प्रभारी जोधराज मेघवाल व नगर उपाध्यक्ष कुलदीप मेघवाल ने मृतक के परिवाजनों को पचास लाख रुपये सहयोग राशि व परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी देने को कहा।इस दौरान पंचायत समिति सदस्य हरीओम मेघवाल, नवीन मेघवाल, विजय मेघवाल, नरेश मेघवाल, मंगेश मेघवाल व बनवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: