राजनीतिक प्रतिषोध से प्रेरित होकर गांधी परिवार को परेशान करने का लगाया आरोप

फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। राजनीतिक प्रतिषोध से प्रेरित होकर गांधी परिवार को परेषान किए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कलेक्टेªट कार्यालय पर सैकडों पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया गया।

कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाष जैन ने बताया कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बिना सबूत, बिना तथ्यों के निराधार और मनगढंत आरोपों में नेषनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक प्रतिषोध से प्रेरित होकर परेषान किए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले सैकडों कांग्रेसजनों द्वारा जिला कलेक्टेªट कार्यालय पर शुक्रवार को धरना दिया गया। धरने को राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा भटवाडा, बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल, विधायक किशनगंज निर्मला सहरिया आदि कांग्रेसजनों द्वारा सम्बोधित किया गया।

कलेक्ट्रेट पर धरना देते कांग्रेसजन

धरने को सम्बोधित करते हुए राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के पश्चात उनके कार्यो का आंकलन करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा मे रोजगार देने, महंगाई कम करने, किसानों की आय दोगुनी करने, महिलाओं का उत्थान करने जैसे वादों को पूरा करने में विफल रहने पर सवाल उठाया तथा जनता की आवाज बनकर 70 साल का हिसाब मांगने वाली भाजपा से 5 साल एवं 8 साल का हिसाब मांगना शुरू किया तो भाजपा की केन्द्र सरकार ने हमारे नेताओं को प्रताडित करने हेतु संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग करना प्रारंभ कर दिया। 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार के निर्देष पर प्रवर्तन निदेषालय ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को बिना सबूत, बिना तथ्यों के निराधार और मनगढंत आरोपों में नेषनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक प्रतिषोध से प्रेरित होकर तलब किया गया है। केन्द्र सरकार के इषारे पर पूर्व में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेषनल हेराल्ड मामले में बिना सबूत एवं मनगढंत आरोपों में कई बार तलब किया गया था जो कि केन्द्र सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं को प्रताडित करने का कुप्रयास है।

बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि ई.डी. भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है। इसकी भूमिका मोदी सरकार में भाजपा के प्रचार-प्रचार तंत्र के अलावा कुछ नहीं है। मोदी सरकार ई.डी. का नोटिस भेजकर डराने का प्रयास कर रही है, लेकिन पूरी कांग्रेस, भाजपा के इन हथकंडों का डटकर मुकाबला करेगी। उन्होनें कहा कि सत्य की इस लडाई के लिए सत्याग्रह, शांतिपूर्ण प्रदर्षनों और एकजुटता को कुचलने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कू्ररतापूर्वक बल का प्रयोग किया जाता रहा है, लेकिन न्याय की इस लडाई में कांग्रेस एकजुटता के साथ इस अन्यायपूर्ण कार्यवाही का डटकर मुकाबला करेगी। 

इन्होने लिया भागः-जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित धरने के दौरान पूर्व विधायक करणसिंह राठौड, हंसराज मीणा उदपुरिया, सोहनलाल सुमन खजूरनाकलां, नगर परिषद सभापति श्रीमती ज्योति पारस, बृजेष वर्मा, ममता अहेडी, पूजा चंदेल, निर्मला मेघवाल, रामस्वरूप मीणा, खेमराज सिंह रहलाई, सिद्वार्थ नागर, सत्यनारायण भूमल्या, शिषुपाल मीणा, हरिनारायण मीणा, शिवषंकर यादव, ललित गुर्जर, हरिराम ऐरवाल, लीलाधर नागर, राजाराम मीणा, पीयूष सोनी, रोहित सक्सेना, नवीन सोन,  धर्मेन्द्र नागर, पवनदीप सिंह बकनपुरा, कुषलपाल प्रजापति, नरेन्द्र नागर, प्रमोद मीणा, रामलाल राठी, बद्रीलाल मेरोठा, पंकज शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, अमन सुमन, अंकुष गर्ग, दीपक त्यागी, मुकेष शुक्ला, जुनेद खान, सुनील भार्गव, रविसिंह किराड, धन्नालाल, मांगीलाल सुमन, पटेल रामगोपाल सैनी, पृथ्वीराज सैनी, पप्पू मेहता, मथुरालाल मीणा, नरेन्द्र मीणा, इष्तिहाक मंसूरी, निर्मल नागर, तेजराज मीणा, रामस्वरूप छंदक, निर्मला मेघवाल, निर्मल मीणा, विपुल सोगानी, सीताराम नेताजी, आषाराम बैरवा, गुडडू बना सहित सैकडों कांग्रेसजनों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: