राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज़)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज बूंदी में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर महंगाई, बेरोजगारी, GST, सरकारी एजेंसियों के कथित दुरुपयोग सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बून्दी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बारिश में भीगते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सत्येश शर्मा के नेतृत्व में गिरफ्तारी दी एवं जिला कलेक्टर को प्रदर्शन जानकारी दी।

कार्यालय के बाहर प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा ने कहा की एक ओर बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल की कीमतों से आदमी का जीना दूभर हो रहा है वहीं दूसरी ओर देश में बेरोजगारी का आंकड़ा देश की आजादी के बाद उत्तम स्तर पर है मोदी सरकार ने आटे दाल तक से लेकर बच्चों के खाने पीने के सामानों तक पर जीएसटी लगाकर घरों का बजट बिगाड़ दिया पूर्व जिला प्रमुख एवं केशोरायपाटन से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे राकेश बोयत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा देश की मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके विपक्षी नेताओं को टारगेट कर रही है कांग्रेस दफ्तर को छावनी में तब्दील कर दिया है जो कि संविधान का खुला उल्लंघन है प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बूंदी के अध्यक्ष चेतराम मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तालेड़ा के अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के इंदरगढ़ अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शैलेश सोनी, पंचायत समिति बूंदी के प्रधान प्रतिनिधि सत्यनारायण मीणा, उपप्रधान रामहेत बेरवा, तालेड़ा पंचायत समिति के पूर्व उपप्रधान रघु शर्मा, सेवा दल के पूर्व मुख्य संगठक गोपाल दाधीच, सेवादल के प्रदेश महासचिव राजकुमार सैनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के लोकेश मीणा बहादुरपुरा, कैलाश चंद मीणा गोरधनपुरा, दीनदयाल मीणा नंदपुरा, युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामदत्त मीणा, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव यासीन कुरेशी, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, साबिर खान, रवि शंकर गौतम, इरफान इलू, यशवंत दाधीच, सेवा दल के पूर्व प्रदेश महासचिव विकास शर्मा, पूर्व सरपंच रामराज सिंह राजावत, यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनंत चंदेल, ब्लॉक कांग्रेस के महेंद्र पहाड़िया, राधेश्याम मीणा, बनवारी मीणा दीनानाथ मीणा, शिशुपाल राणा, गोबरी लाल मीणा, कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष शिवम गुर्जर व महेंद्र पहाड़िया आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: