शकील खान

छबड़ा (मातृभूमि न्यूज़)। सोमवार को एसडीएम कार्यालय छबड़ा पहुंचकर समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पार्षदों व जनप्रतिनिधियों उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से छबड़ा में बालिका महाविद्यालय की सौगात दी किंतु वर्तमान में छबड़ा नगर पालिका में भाजपा बोर्ड होने के कारण उक्त महाविद्यालय हेतु भूमि आवंटन के लिए तत्परता नहीं दिखाई है तथा उदासीन रवैया अपनाया जिससे आज तक बालिका महाविद्यालय के लिए भूमि तक आवंटित नहीं हुई।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की बालिकाओं के लिए सुरक्षित, सुगम व स्वच्छ वातावरण के हिसाब से नगर के बीच अन्य महाविद्यालयों के समीप भूमि आवंटन करने का मांग की है पालिका प्रशासन अपने गलत उद्देश्यों की पूर्ति हेतु उक्त भूमि नगर से दूर आवंटित करना चाहता है जो बालिकाओं के लिए व उनके भविष्य के लिए खिलवाड़ है नगर क्षेत्र में इनकी सोच से रोष व्याप्त है।

ज्ञापन देने वालो में सहवारित पार्षद एडवोकेट चिरोंजीलाल भार्गव, अरविंद प्रताप सिंह एडवोकेट, पार्षद प्रतिनिधि गोविंद सोनी दरबार, पार्षद प्रतिनिधि हेमंत पारीक एडवोकेट, सहवारित पार्षद राजेश भार्गव एडवोकेट, प्रवीण शर्मा, पार्षद खालिद राणा, पार्षद हस्सान खान एडवोकेट, पार्षद आदिल सालारगाजी, पार्षद शाकिर खान, पार्षद भगवान कोली, राजेंद्र मालव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निलेश नागर, सहवारित पार्षद रमेश तेजस्वी, यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवि लोधा, फूल सिंह मीणा व पहलवान सिंह यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: