मुकेश कुमार मीणा 

उनियारा (मातृभूमि न्यूज़)। कांग्रेस सरकार के जंगलराज, कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा नवें दिन ककोड़ मंडल के कुंडेर, खोहल्या,सेदरी,रूपपुरा, देवरी, बामनिया आदि गांवों में पहुंची जहां लोगों ने जगह-जगह यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

इस दौरान कुंडेर गांव में जन आक्रोश यात्रा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस सरकार के कुशासन से आमजन खासे परेशान हो चुके हैं। अधिकारी जनता की नहीं सुन रहे हैं जिससे लोगों के काम नहीं हों रहें हैं। राजस्थान की कांग्रेस सरकार महिला अपराध, दलितों पर अत्याचार, दुष्कर्म, परीक्षाओं के पेपर लीक,साइबर क्राइम, बिजली कीमतों,पेट्रोल डीजल की कीमतों आदि में नंबर वन है। विगत 4 वर्षों में प्रदेश में आठ लाख से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं और विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में सड़क, चिकित्सा आदि की व्यवस्था बदहाल है। मुख्य वक्ता एडवोकेट शैलेंद्र सिंह,विधानसभा प्रभारी ब्रह्म सिंह  गुर्जर, विधानसभा संयोजक बाबूलाल कासलीवाल ने भी यात्रा को संबोधित किया। इस दौरान विधानसभा विस्तारक अमित नायक,जिला मंत्री सत्यनारायण मीणा, मंडल अध्यक्ष महावीर गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र सैनी, गीताराम गुर्जर, फोरंती देवी, यात्रा दिवस संयोजक सत्यनारायण गलवानिया, सरपंच सांवरमल गुर्जर, धनपाल गुर्जर, रामकिशोर गुर्जर, रामसिंह चौधरी, देवनारायण गुर्जर, मेघराज जाट, सागर नामा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: