राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज)। सर्व ब्राह्मण महासभा बूंदी की महिला शाखा द्वारा  अध्यक्ष किरण शर्मा के नेतृत्व में डांडिया कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा तैयार करने हेतु हनुमान धर्मशाला बूंदी में बैठक का आयोजन किया गया।

प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वसम्मति से अनुपमा तिवारी को संयोजक एवं रानू शर्मा को सह संयोजक नियुक्त किया गया। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच द्वारा सम्मानित रेखा शर्मा ,सुलोचना शर्मा पवित्रा शर्मा एवं अरुणा चतुर्वेदी  का और नए सदस्यों का भी स्वागत  किया गया। डांडिया कार्यक्रम के भव्य आयोजन हेतु सभी ने आपस में विचार विमर्श किया। डांडिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन 4 सितंबर 2022 को हनी होटल, बहादुर सिंह सर्किल बूंदी में किया जाएगा। डांडिया में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें  ब्राह्मण समाज के 10 वर्ष से कमआयु के बालक/ बालिका, युगल डांडिया नृत्य एवं समूह (ग्रुप )डांडिया  की प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। युगल नृत्य एवं समूह नृत्य में जूनियर  वर्ग में 11 वर्ष से 17 वर्ष की आयु के एवं सीनियर वर्ग में 18 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। सभी प्रतिभागी अपने नाम की एंट्री संयोजक अनुपमा तिवारी को मोबाइल नंबर 94130 87633  पर सहसंयोजक रानू शर्मा को मोबाइल नंबर  77378 14606 पर नोट करा सकते हैं। सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। बैठक में अध्यक्ष किरण शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष साधना श्रृंगी संरक्षक पवित्रा शर्मा महामंत्री प्रेमलता दाधीच, अनुपमा तिवारी, रानू शर्मा, कुसुम शर्मा, अरूणा चतुर्वेदी, कीर्ति सुखवाल, अनीता शर्मा, भारती शर्मा, नीलिमा शर्मा, इंदु शर्मा हिंदू कुसुम सनाढ्य संध्या शर्मा मोना शर्मा आदि महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: