धरने स्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

फतेहगढ़ (मातृभूमि न्यूज़)। जैसलमेर किसान संघर्ष समिति 5 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 5 दिनों से धरना चल रहा है आज छठवें दिन केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी पहुंचे धरना स्थल।

फतेहगढ़ किसानों के सामने विद्युत विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार और कहा मैं आपको आश्वासन देता हूं अगर समय रहते किसानों की मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की जरूरत पड़ी तो मैं प्रशासन के सामने चेतावनी देता हूं हाईवे जाम करना पड़ा तो भी मैं आपके साथ रहूंगा किसान संघर्ष समिति ने जताया मंत्री का आभार किसानों ने कहा जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक हम इस धरने को जारी रखेंगे किसान संघर्ष समिति फतेहगढ़ तहसील के सभी किसान रहे मौजूद जिसमे किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष कूम्प सिंह छोड़िया, भेरू सिंह भाटी, केशाराम चौधरी, हाथी सिंह मुलाना, जीवनदान सांढा, मखणे खां बालूदान, भगदान कोड़ा, प्रेमदान भाखरानी, बने सिंह, गिरधरसिंह डांगरी, नेमाराम छोड़िया, जयराम दर्जी, जोगाराम जाणी, कमल चौधरी, लूण सिंह सोढा भीयासर, एव डांगरी, समेलनगर, छोड़िया, कोडियासर, पाबानासर, सांधुवा, मेहरेरी, नागाणा, रामसर, लष्मणसर,भेलानी, सांगड, रामा, कोड़ा, जीए खां करनाराम सांढा राजूराम सांभा बाबूलाल दहिया रामाण खां धर्माराम नेहरा एसडी तरड़ विशनाराम तरड़ धर्माराम गोदारा अशोक सारण किसनाराम मईया धर्माराम तरड़ जेठाराम बालाजी, भाखरानी, रीवड़ी, मंड़ाई, भीयासर, लोरड़ीसर, फतेहगढ़, उंडा, लखमना, भीखसर, एव समस्त फतेहगढ़ के किसानो का समर्थन मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: