देई (मातृभूमि न्यूज)। देई संयुक्त व्यापार मंडल के तत्वावधान मे बुधवार को दूकानदारो ने अपनी दूकाने दोपहर तक बंद रखी। ओर ठेले वालो का अतिक्रमण हटाने की मांग का उपतहसील देई व पुलिस थाने मे ज्ञापन सोंपे। सभी दूकानदार गढ चौक मे एकत्रित हुए ओर वहां से जुलुस के साथ मेन मार्केट होते हुए उपतहसील कार्यालय पर पहुंचे ओर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया।

इसके बाद जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक उपखंड अधिकारी, तहसीलदार के नाम ज्ञापन सोंपा। ओर कस्बे के मेन मार्केट,चौराहे,बूंदी रोड पर ठेले वालो द्वारा अतिक्रमण कर मार्ग को संकरा करने व दूकानदारो आमजन के साथ गाली गलौच मारपीट करने की समस्या का समाधान करने की मांग की। इससे पूर्व भी दूकानदारो ने जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक को जनसुनवाई मे ज्ञापन सोंपा था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाही नही हुई है। उपतहसील के बाद दूकानदार देई थाने पर पहंुचे ओर वहां पर थानाधिकारी बुद्धराम जाट को अतिक्रमण को लेकर ज्ञापन सोंपा। ओर पूर्व की तरह ठेले वालो को हटाकर पार्किग बनवाने की मांग रखी। दूकानदारो ने ज्ञापन की समस्याओ का समधान नही होने पर 26 दिसम्बर को दूबारा प्रतिष्ठान बंदकर उग्र विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इस दोरान व्यापार मंडल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गर्ग,किराना व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन सहित बडी संख्या मे दूकानदार मौजूद रहे। ज्ञापन सोंपने के बाद दोपहर साढे बारह बजे बाद दूकानदारो ने दुकाने खोली। सुबह के समय कुछ दूकाने ही खुली अधिकांश दूकाने खुली रही। स्थानीय निवासियो ने ठेले वालो के साथ ही दूकानदारो द्वारा किए गये अतिक्रमण को भी हटाने की मांग रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: