कायस्थ समाज में रोष, फिल्म का बहिष्कार, माफी नहीं मांगने पर होगा उग्र प्रदर्शन

दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। आगामी 25 अक्टूबर हिंदी फिल्म थैंक गॉड के खिलाफ कायस्थ समाज देश व्यापी उग्र आंदोलन करेगा। देशभर में  फ्लिम के बहिष्कार से लेकर जब तक निर्देशक माफी नही मांगेंगे आंदोलन सड़को से लेकर थिएटर और फिल्म से जुड़े लोगों के घरों तक विरोध प्रकट करेगा।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की सोमवार को प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राष्ट्रीय सचिव महिला शालिनी भटनागर ने बैठक में भाग लेकर बताया कि 25 अक्टूबर को आने वाली फिल्म थैंक गॉड में कायस्थों की आराध्य देव श्री चित्रगुप्त भगवान को सूट पहन अर्धनग्न बालाओं के साथ खड़े कर मजाक उड़ाते हुए दर्शाया गया है जो कि कायस्थ ही नहीं वरन समस्त हिंदुओं के पूज्य धर्मराज चित्रगुप्त भगवान की छवि को धूमिल करने का कृत्य बॉलीवुड द्वारा किया गया है जिसे कायस्थ समाज बर्दाश्त नहीं करेगा उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माता कहानी लेखन एवं अभिनेता को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी एवं फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य को हटाए जाने पर ही फिल्म को रिलीज किया जा सकेगा उन्होंने बताया कि समाज उनकी मांगे नहीं माने जाने पर विरोध प्रकट का फिल्म का देश व्यापी विरोध प्रदर्शन कर बहिष्कार किया जाएगा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन बैठक में कोटा से श्रीमती शालिनी भटनागर राष्ट्रीय सचिव महिला प्रकोष्ठ कुलदीप माथुर जी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रदेश अध्यक्ष नितिन जी भटनागर कायस्थ महासभा जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: