मंत्री ने राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय भणियाणा के पहले सत्र का फीता काटकर उद्घाटन किया

माँजी

पोकरण/ जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र पोकरण के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने भणियाणा उपखण्ड मुख्यालय पर राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के पहले सत्र का फीता काटकर उद्घाटन किया।

मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर आवासीय विद्यालय शुरू कर नवाचार किया है। प्रदेश में 16 विद्यालय इस शैक्षणिक सत्र में चल रहे हैं, विभाग ने भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भवन बनने तक किराए के भवनों में संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालय में बेहतर शैक्षिक कार्यों के साथ-साथ खेलकूद एवं गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधाएं देने के लिए विभाग कार्य कर रहा है। मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों की बेहतरी के लिए राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, राजकीय अल्पसंख्यक बालक/बालिका छात्रावास, मुख्यमंत्री अनुप्रिति कोचिंग योजना, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना, काली बाई भील स्कूटी योजना, मदरसों में अध्ययन करने वाले छात्रों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत आधारभूत संरचनाओं का विकास, भवन निर्माण, कम्प्यूटर कक्ष, स्मार्ट क्लास रूम, खेलकूद सामग्री, पाठ्यसामग्री, दुर्घटना बीमा योजना, बालिकाओं को मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ सहित अन्य तमाम प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सूबे के अल्पसंख्यक समुदायों के विकास एवं बेहतर सुविधाएं देने के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग प्रतिबद्ध है। मंत्री ने खेलकूद सामग्री एवं कम्प्यूटर देने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि रणवीर सिंह गोदारा, सरपंच राजेन्द्र जाखड़, नेता प्रतिपक्ष नारायण रंगा, मनोहर सुथार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

जिले में 2 आवासीय विद्यालय- जैसलमेर जिले के भणियाणा एवं कुछड़ी(सम) में राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय स्वीकृत हुए हैं। भणियाणा आवासीय विद्यालय के पहले शैक्षणिक सत्र का आगाज मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को किया। इस विद्यालय में एक सौ छात्रों की सीट है जिसके मुकाबले 80 का नामांकन किया जा चुका है। मंत्री ने विद्यालय के नव प्रवेशित बच्चों के बीच पहुंच उनका हौसला बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: